संजय गुप्ता, INDORE. मप्र विधानसभा चुनाव निपटने के बाद इंदौर मेट्रो का काम फिर तेज होने लगा है। व्यस्त ट्रैफिक क्षेत्र रोबोट चौराहे से रेडिसन होटल की ओर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस इंदौर ने प्लान जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मेट्रो प्रोजेक्ट फेस-01 द्वारा रोबोर्ट चौराहे पर पी 181 के पास जीएसएस और लॉचिंग ग्राईंडर को पीलर के टॉप पर चढाना हैं। इसके चलते रोबोर्ट चौराहे की तरफ से रेडिसन चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन और खजराना चौराहा से रोबोर्ट चौराहे की ओर जाने वाला यातायात को सर्विस रोड पर डायवर्सन किया जाना हैं।
इस तरह रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि डायवर्सन प्लान यातायात दबाव को देखते हुए समयानुसार परिवर्तित किया जा सकेगा। आम जनता से निवेदन है की असुविधा से बचने के लिए इन रास्तों का उपयोग करें।
1. डायवर्सन के दौरान जरूरत पड़ने पर पिपल्याहाना चौराहा से रेडिसन चौराहा की ओर जाने वाली बसो का डायवर्सन रहेंगा।
2. गीताभवन से चलने वाली चार्टेट बसे व्हाईटचर्च चौराहा से नवलखा से तीन इमली से देवगुराडिया होते हुए बायपास से आवागमन कर सकेगी।
3. नवलखा से चलने वाली बसें तीन इमली होते हुए देवगुराडिया की और आवागमन कर सकेंगी।
4. तीन इमली से चलने वाली बसे देवगुराडिया की और आवागमन कर सकेंगी।
5. देवास से रेडिसन आने वाली बसे स्टार चौराहा से वापस टर्न होकर बायपास की ओर आवागमन कर सकेगी।
6. उज्जैन की ओर से आने वाली बसे रेडिसन होकर स्टार चौराहा की ओर आवागमन कर सकेगी।
7. सामान्य ट्राफिक खजराना चौराहा से रेडिसन चौराहा जाने वाला एलआईजी लिंक रोड से सर्विस रोड पर आवागमन कर सकेंगे।
8. रेडिसन से खजराना की ओर आने वाला ट्राफिक रोबोर्ट चौराहे से सर्विस रोड का उपयोग करेंगे।
9. समान्य ट्राफिक रेडिसन चौराहे से खजराना जाने वाला रोबोर्ट चौराहे से एम. आर. 09 चौराहे से एलआईजी से लिंक रोड होते हुए आवागमन कर सकेंगे।
10. सामान्य ट्राफिक खजराना से रोबोट की और जाने वाला एलआईजी लिंक रोड होते हुए एम.आर.09 से विजयनगर की ओर आवागमन कर सकेगा।