इंदौर में आजतक, वेब इंडिया, न्यूज 18 का फर्जी आई कार्ड से पत्रकार बनकर मांगे 50 हजार, दर्ज हुई एफआईआर

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर में आजतक, वेब इंडिया, न्यूज 18 का फर्जी आई कार्ड से पत्रकार बनकर मांगे 50 हजार, दर्ज हुई एफआईआर

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में आजतक, मालव एलान, वेब इंडिया, न्यूज 18 जैसे प्रेस के फर्जी आईकार्ड बताकर पत्रकार बनकर फैक्टरी संचालक को धमकाने वाले फर्जी पत्रकारों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी खुद को पत्रकार के साथ ही फूड विभाग के अधिकारी बताकर फैक्टरी संचालक से 50 हजार की मांग कर रहे थे। संचालक के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज किया और सभी को गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

पुलिस थाना द्वारकापुरी पर दिनांक 09.09.2023 को फरियादी मोहित गुप्ता पिता प्रभुलाल निवासी अखंड नगर एरोड्रम रोड इन्दौर ने शिकायत आवेदन पत्र दिया था कि उसके द्वारा ग्राम अहीरखेडी में मिर्ची, हल्दी, धनिया, की पिसाई का व्यवसाय किया जाता है। दोपहर में उसकी फैक्ट्री में कार क्रमांक MP09WB6998 से सुरेश शर्मा, प्रमोद त्रिभान, दिनेश चौहान, हेमन्त राठौर नामक व्यक्ति आए, जो आज तक, मालव एलान, वेव इंडिया, न्यूज 18 का आई कार्ड लिए हुए थे। अपने आप को पत्रकार और फूड विभाग का अधिकारी बताकर अवैध रूप से 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। बोले कि रुपए नहीं दोगे तो खबर छापकर सोशल मीडिया पर फैक्ट्री को बदनाम करेगें, वह लोग धमकी दे रहे थे। फरियादी के शिकायत आवेदन पर तत्काल अपराध धारा 452,384,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जांच के बाद इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा-

थाना प्रभारी द्वारकापुरी ब्रजेश कुमार मालवीय को जांच के आदेश दिए गए। थाना प्रभारी ने टीम गठित कर आरोपियों को तलाशा जिसमें से आरोपी सुरेश शर्मा, प्रमोद त्रिभान को पकड़ा जाकर उनके पास से घटना में प्रयुक्त कार MP09WB6998 तथा प्रेस आई कार्ड जिसमें आज तक, न्यूज मालव एलान, वेब इंडिया न्यूज 18 जप्त किया गया। मौके से आरोपी दिनेश चौहान और हेमन्त राठौर फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है। आरोपी हेमन्त राठौर और दिनेश चौहान के संबध में ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि उनके खिलाफ जिला झाबुआ के मेघ नगर में भी अवैध वसूली के संबध में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों के पूर्व आपराध की जानकारी ली जा रही हैं।

Indore Police इंदौर पुलिस Fake journalist arrested in Indore fake ID card of press fake ID of Aaj Tak इंदौर में फर्जी पत्रकार गिरफ्तार प्रेस के फर्जी आईकार्ड आजतक की फर्जी आईडी