इंदौर-शारजाह फ्लाइट से यात्री प्राइवेट पार्ट में कैप्सूल में लाया सोने का पेस्ट, पायजामे के नाड़े में भी मिला स्मगलिंग का सोना

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 इंदौर-शारजाह फ्लाइट से यात्री प्राइवेट पार्ट में कैप्सूल में लाया सोने का पेस्ट, पायजामे के नाड़े में भी मिला स्मगलिंग का सोना

संजय गुप्ता, INDORE. सीमा शुल्क आयुक्त इंदौर (मप्र-छग) ने विदेश से सोना स्मगलिंग करके लाने वाले एक यात्री को पकड़ा है। यात्री की जांच की गई तो वह प्राइवेट पार्ट में एक कैप्सूल में सोने को पेस्ट के रूप में भरकर लाया था। इसी तरह वह एक पायजामा पहनकर आया था, जिसके नाड़े के अंदर सोना छिपाकर लाया गया था।

सोने की कुल कीमत 11.91 लाख रुपए

सीमा शुल्क आयुक्तालय, इंदौर (एमपी और सीजी) ने देवी अहिल्या बाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, इंदौर में 6-7 नवंबर की दरमियानी रात को कार्रवाई की और 11.91 लाख रुपए मूल्य का 235 ग्राम विदेशी मूल सोने का पेस्ट जब्त किया।

यूपी का है यात्री

खुफिया जानकारी के आधार पर, विभाग ने यह कार्रवाई की। सूचना के आधार पर अधिकारियों ने फ्लाइट आने पर विशेष जांच की और अमरोहा जिला यूपी के एक पुरुष यात्री को रोका गया जो एयर इंडिया एक्सप्रेस IX IX 256 दिनांक 06-11-2023 द्वारा शारजाह से इंदौर आ रहा था। यात्री ने प्राइवेट पार्ट के अंदर कैप्सूल के रूप में विदेशी मूल के सोने के पेस्ट को छुपाया, जिसका वजन 72.00 ग्राम था और कस्टमाइज्ड पायजामा लेस (नारा) के अंदर 162.80 विदेशी मूल के सोने का पेस्ट था। विदेशी मूल के सोने की कुल बरामदगी 234.8 ग्राम है जिसका मूल्यांकन योग्य मूल्य 11.91 लाख रुपए है। 234.8 ग्राम विदेशी मूल का सोना सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सीमा शुल्क एआईयू, इंदौर द्वारा जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Customs Commissioner Indore smuggler arrested at Indore airport brought gold hidden in private part सीमा शुलक आयुक्त इंदौर इंदौर एयरपोर्ट पर स्मगलर गिरफ्तार प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया सोना