खेलो MP यूथ गेम्स में इंदौर बना ओवरऑल चैंपियन, जबलपुर 24 मैडलों के साथ दूसरे स्थान पर, भोपाल-उज्जैन को मिला तीसरा-चौथा स्थान

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
खेलो MP यूथ गेम्स में इंदौर बना ओवरऑल चैंपियन, जबलपुर 24 मैडलों के साथ दूसरे स्थान पर, भोपाल-उज्जैन को मिला तीसरा-चौथा स्थान

BHOPAL. खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कराए गए खेलो एमपी यूथ गेम्स-2023 का समापन हो गया। इन खेलों में इंदौर जिले ने सबसे अधिक मैडल जीते, जिस वजह से उसके नाम ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी रही। इंदौर ने खेलो एमपी यूथ गेम्स-2023 में 42 गोल्ड, 32 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मैडल हासिल करते हुए कुल 98 मैडल हासिल किए और पदक तालिका में पहले नंबर पर रहा। दूसरे नंबर पर रहे जबलपुर जिले के हिस्से में 24 गोल्ड, 27 सिल्वर और 35 ब्रॉन्ज मैडल के साथ कुल 86 मैडल आए। जबलपुर पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। भोपाल भी 24 गोल्ड मैडल के साथ कुल 77 मैडल हासिल करते हुए तीसरे नंबर पर आया। जबकि उज्जैन के हाथ 9 गोल्ड समेत कुल 39 पदक रहे।

टीटी नगर स्टेडियम में हुआ समापन समारोह

खेला एमपी यूथ गेम्स का समापन भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में हुआ। इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कीं। मुख्य सचिव ने कहा कि यह बेहद गर्व का विषय है कि मध्यप्रदेश में विकासखंड स्तर से लेकर जिला, संभाग और राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें 1 लाख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स और आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग स्पर्धा की सफलता ने प्रदेश को नए मुकाम पर पहुंचा दिया है।

एशियन गेम्स का भी दिया हवाला

राजौरा ने कहा कि एशियन गेम्स में प्रदेश के खिलाड़ियों ने एक नया इतिहास रचा है। खेलो एमपी यूथ गेम्स से निश्चित ही अनेक प्रतिभाएं उभरकर सामने आएंगी, जो भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। खासकर ग्रामीण अंचलों से जो प्रतिभाएं सामने आई हैं, उसे देखकर अब हर साल खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन कराया जाएगा।

अभिजीत सावंत ने दी रंगारंग प्रस्तुति

समापन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम के लिए इंडियन आइडल फर्स्ट के विजेता अभिजीत सावंत को बुलाया गया था। जिन्होंने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। समापन समारोह में खेल एवं युवा कल्याण सचिव पी नरहरि, संचालक खेल और युवा कल्याण रवि कुमार गुप्ता भी शामिल रहे।

यह थी ईनामी राशि

बता दें कि खेलो एमपी यूथ गेम्स में ग्रुप और व्यक्तिगत खेल के खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार और तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को 11 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 2 करोड़ रुपए की राशि बतौर पुरस्कार के रूप में वितरित की गई है।



Khelo MP Youth Games-2023 Indore became overall champion Jabalpur at second place Bhopal got third place खेलो MP यूथ गेम्स-2023 इंदौर बना ओवरऑल चैंपियन जबलपुर दूसरे स्थान पर भोपाल को मिला तीसरा स्थान