Indore में जेल से रिहा होकर लग्जरी कारों में निकले कैदी, अब दर्ज हुआ केस

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
Indore में जेल से रिहा होकर लग्जरी कारों में निकले कैदी, अब दर्ज हुआ केस

इंदौर में द सूत्र की खबर का फिर बड़ा असर हुआ है। सेंट्रल जेल से कैदी शैलू जायसवाल के लग्जरी कारों में जुलूस निकालने की खबर द सूत्र ने लगाता दिखाई थी। हमने ये भी भी बताया था कि ये कार अश्विनी सिरोलिया की है, जिस पर विधायक लिखा है। इस पूरे मामले में आखिरकार शासन ने केस दर्ज कर ही लिया। एमजी रोड थाने में शैलू, सिरोलिया सहित अन्य आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ जेल के बाहर सड़क पर बगैर अनुमति के जुलूस निकालना और लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि 15 अगस्त को उम्र कैद की सजा में रियायतत मिलने पर शैलू लग्जरी कारों के काफिले पर सनरूऱ्फ खोलकर खड़े होकर तिरंगा लहराते हुए निकला था। स्वागत के लिए अश्विन सिरोलिया अपनी पूरी गैगं के साथ मौजूद था। उसके साथ कई कारें और भी थी। शैलू ने पहले वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया।  

Advertisment