JCCJ का साथ छोड़ मनीष त्रिपाठी ने थामा कांग्रेस का हाथ, CM भूपेश ने BJP पर साधा निशाना, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
JCCJ का साथ छोड़ मनीष त्रिपाठी ने थामा कांग्रेस का हाथ, CM भूपेश ने BJP पर साधा निशाना, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री

LORMI.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सियासी पारा हाई है। सभी पार्टियों में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान के बाद नेताओं की नाराजगी और दलबदल का दौर थम नहीं रहा है। मुंगेली जिले के लोरमी में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के नेता मनीष त्रिपाठी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। मनीष त्रिपाठी सीएम भूपेश बघेल के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए।

टिकट नहीं मिलने से नाराज थे मनीष त्रिपाठी

लोरमी के गोड़खाम्ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस को वोट देने की अपील की। कार्यक्रम के बीच लोरमी विधानसभा से JCCJ से टिकट नहीं मिलने से नाराज मनीष त्रिपाठी कांग्रेस में शामिल हो गए। मनीष त्रिपाठी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। इससे लोरमी विधानसभा का समीकरण बिगड़ते हुए नजर आ रहे है।

झूठ की राजनीति करते हैं बीजेपी के लोग

कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा, सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो घोषणा करती है उस पर अमल भी करती है। बीजेपी के लोग केवल झूठ की राजनीति करते हैं, पहले तो बीजेपी किसानों का कर्ज माफ नहीं करती हैं, जब हम कर्ज माफ हम कर रहे हैं, तब उनके पेट में दर्द हो रहा है, ऐसा कोई सगा नहीं जिसे रमन ने ठगा नहीं, वहीं लोरमी की जनता को सतर्क रहने की अपील करते हुए सीएम भूपेश ने कहा, वोटकटवा लोगों से सावधान रहना है, वे नहीं चाहते लोरमी का विकास हो, सीएम बघेल ने यह भी कहा, मुझे खाली हाथ नई भेजना, यही अपेक्षा लोरमी विधानसभा के लोगों से है।

त्रिपाठी ने बीजेपी पर साधा निशाना

जोगी कांग्रेस का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले मनीष त्रिपाठी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र की गारंटी नहीं है, लेकिन कांग्रेस के घोषणा पत्र की गारंटी है।

Raipur News रायपुर न्यूज JCCJ leader Manish Tripathi joins Congress Lormi Assembly seat Lormi Congress candidate Thaneshwar Sahu CM Bhupesh's public meeting in Lormi जेसीसीजे नेता मनीष त्रिपाठी कांग्रेस में शामिल लोरमी विधानसभा सीट लोरमी कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू लोरमी में सीएम भूपेश की जनसभा