JAIPUR. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पहली लिस्ट को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम जयपुर पहुंच रहे हैं। बता दें कि दोनों नेता आज शाम और कल सुबह बीजेपी-संघ के नेताओं के साथ बैठकें करेंगे।
गुरुवार को संघ कार्यालय में बैठक
जेपी नड्डा और अमित शाह बुधवार शाम करीब सात बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद वह प्रदेश बीजेपी मुख्यालय आएंगे। यहां रात आठ बजे से बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में विधानसभा चुनावों में टिकट बंटवारे और चुनावों में संघ की भूमिका को लेकर चर्चा होगी। साथ ही बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, जो हाल ही में खत्म हुई है, उसके फीडबैक को लेकर विचार-विमर्श होगा। गुरुवार को संघ कार्यालय में बैठक की जाएगी, जिसमें चुनावों में संघ की भूमिका पर ध्यान दिया जाएगा।
प्रकाशचंद नई भूमिका में आ सकते हैं नजर
इस बैठक में संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रकाशचंद को आने वाले चुनावों में प्रकाशचंद को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। साथ ही तीनों केंद्रीय मंत्रियों गजेंद्रसिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल और कैलाश चौधरी में किसी एक या दो को उतारा जा सकता है। बता दें कि बीजेपी मौजूदा विधायकों में से 30 से 35 फीसदी का टिकट काट सकती है। इस दौरान 10 हजार से अधिक वोटों से जीतने वालों को टिकट दिए जा सकते हैं।
वसुंधरा राजे समेत कई बड़े नेता उतरेंगे मैदान में
बता दें कि 67 नाम शामिल किए जा चुके हैं। सी या डी कैटेगरी में भागीरथ चौधरी, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, सुखबीर सिंह जैसे सांसदों को टिकट मिल सकता है। ए कैटेगरी में बूंदी, झालरापाटन, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी, खानपुर, आसींद, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, अलवर शहर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, ब्यावर, नागौर, सोजत, पाली, बाली, सूरसागर, सांगानेर, कोटा दक्षिण, सिवाना, भीनमाल सीटें शामिल की गई हैं। इस दौरान वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनियां, सुरेश रावत समेत कई बडे़ नाम शामिल हैं