जबलपुर की हाई प्रोफाइल सीट पर बवाल, राकेश सिंह की सभा में भिड़े कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
 जबलपुर की हाई प्रोफाइल सीट पर बवाल, राकेश सिंह की सभा में भिड़े कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता

JABALPUR. जबलपुर की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जाने वाली पश्चिम विधानसभा की सीट पर सियासी जोर आजमाइश लगातार तेज होती जा रही है। सांसद राकेश सिंह की सभा में उस वक्त बवाल खड़ा हो गया जब अचानक कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता सभा में पहुंच गए। आरोप है कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाथीताल इलाके में चुनावी सभा जब खत्म हुई तभी कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इलाके के लोगों से विवाद करने लगे। देखते ही देखते विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों पक्षों से बड़ी तादाद में कांग्रेस और बीजेपी के नेता मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही जबलपुर के सांसद और पश्चिम क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी राकेश सिंह भी तत्काल पहुंच गए।

झंडे बैनर लगाने को लेकर धमकी देने का आरोप

हाथीताल इलाके के अंतर्गत आने वाले ककरैया तलैया और उसके आस-पास की बस्तियों में झंडे बैनर लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत के कुछ कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर आसपास की महिलाओं को धमकाना शुरू किया। कांग्रेस के पक्ष में काम करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इसके बाद विवाद में तूल पकड़ा।

थाने पहुंची बीजेपी की महिला कार्यकर्ता

हाथीताल इलाके में चुनावी चौपाल में हुए बवाल के बाद बीजेपी की महिला कार्यकर्ता थाने भी पहुंची और उन्होंने अपनी आप बीती पुलिस को कह सुनाई। फिलहाल पुलिस ने अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।

हाई प्रोफाइल है पश्चिम की सीट

जबलपुर की पश्चिम विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट में तब्दील हो गई है। यहां से भारतीय जनता पार्टी ने चार बार के सांसद राकेश सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस की ओर से मौजूदा विधायक और कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भनोत को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। दोनों ही प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए जोर लगा रहे हैं और मतदाताओं को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।


MP News कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता भिडे राकेश सिंह की सभा हाई प्रोफाइल सीट पर बवाल MP Assembly Elections 2023 Congress and BJP workers clash Rakesh Singh meeting ruckus on high profile seat एमपी न्यूज मप्र विधानसभा चुनाव 2023