इंदौर की 4 ग्रामीण सीटों से गुजरेगी जन आक्रोश यात्रा, मालवा-निमाड़ का आदिवासी बेल्ट भूरिया, बाकी पटवारी देखेंगे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
 इंदौर की 4 ग्रामीण सीटों से गुजरेगी जन आक्रोश यात्रा, मालवा-निमाड़ का आदिवासी बेल्ट भूरिया, बाकी पटवारी देखेंगे

संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा मंगलवार (19 सितंबर) को गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुरू हो रही है। वहीं सत्ता के गलियारे माने जाने वाले मालवा-निमाड़ की 66 सीटों के लिए कांग्रेस ने यात्रा के दो रूट अलग-अलग बनाए हैं। इसमें एक रूट जिसमें आदिवासी सीटों की बहुलता और उनके प्रभाव है, वह हिस्सा कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में निकलेगा, वहीं दूसरा हिस्सा जीतू पटवारी के नेतृत्व में निकलेगा। पटवारी के रूट में कुछ सीटें मध्य क्षेत्र की भी शामिल है। इंदौर की नौ सीटों की बात करें तो जहां बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा सभी सीटों को छू रही है, वहां कांग्रेस केवल चार सीटों देपालपुर, महू, सांवेर और राऊ यानि ग्रामीण बेल्ट से ही निकल रही है, जहां बीते चुनाव में कांग्रेस तीन सीट जीती थी, बाद में सांवेर उपचुनाव में हारी। यहां देपालपुर और राऊ में कांग्रेस विधायक है।

मालवा-निमाड़ में इस तरह है रूट-

कुल सात रूट चार्ट है, जिसमें अलग-अलग नेता इसे देख रहे हैं। वहीं मालवा-निमाड़ की बात करें तो यहां रूट 6 कांतिलाल भूरिया का है, जो 1700 किमी लंबा है और रूट 7 जीतू पटवार का है जो 1700 किमी लंबा है। कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी के साथ ही यह यात्रा बीजेपी के खिलाफ आमजन के आक्रोश को लेकर है। लोग महंगाई, बेरोजगारी से परेशान है।

WhatsApp Image 2023-09-19 at 11.57.45 AM.jpeg

कांतिलाल भूरिया का रुट 6- यह यात्रा खरगोन, भीकनगांव, बुरहानपुर, नेपानगर, भगवानपुर, सेंधवा, पानसेमल, राजपुर, बड़वानी, कुक्षी, अलीराजपुर, जोबट, झाबुआ, थांदला, पेटलावद, बदनावर, धार, सरदारपुर, गंधवानी, मनावर, धरमपुरी, महेश्वर, कसरावद, बड़वाह, पंधाना, खंडवा, हरसूद, मांधाता, खातेगांव, बागली, हाटपिप्लिया, देवास और सोनकच्छ विधानसभाओं तक पहुंचेगी।

जीतू पटवारी का रूट 7- यह यात्रा मंदसौर, मल्हारगढ़, नीमच, जावद, मनासा, गरोठ, सुवासरा, आलोट, जावरा, सैलाना, रतलाम ग्रामीण, रतलाम सिटी, नागदा- खाचरोद, बड़नगर, देपालपुर, राऊ, महू, सांवेर, उज्जैन- दक्षिण, उज्जैन उत्तर, घट्टिया, महिदपुर, तराना, शाजापुर, आगर, सुसनेर, खिलचीपुर, सारंगपुर, नरसिंहपुर, बैरसिया, सीहोर, कालापीपल, शुजालपुर, आस्टा, बुधनी और इछावर विधानसभाओं तक पहुंचेगी। मंदसौर से प्रारंभ हो रही इस यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर यात्रा के नेतृत्वकर्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी, विधायक मनोज चावला, हर्षविजय गेहलोत, दिलीप सिंह गुर्जर, कुणाल चौधरी, रामलाल मालवीय, महेश परमार, मुरली मोरवाल सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।


MP News एमपी न्यूज MP Assembly elections मप्र विधानसभा चुनाव जन आक्रोश यात्रा MP Jan Akrosh Yatra Jan Akrosh Yatra started जन आक्रोश यात्रा शुरू कांग्रेस की जन आक्रोश