जांजगीर में दुकान के नौकर ने ही रची लूट की साजिश, मुंशी की आंख में मिर्ची डाल 6 लाख रुपए लेकर भागे, 1 गिरफ्तार, 2 फरार

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
जांजगीर में दुकान के नौकर ने ही रची लूट की साजिश, मुंशी की आंख में मिर्ची डाल 6 लाख रुपए लेकर भागे, 1 गिरफ्तार, 2 फरार



नितिन मिश्रा, JANJGIR. जांजगीर में ट्रेडिंग कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने दो लोगों के साथ अपने मालिक की दुकान को लूटने की साजिश रची। पुलिस ने कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। 6 सितंबर को दो आरोपियों ने एक ट्रेडिंग कंपनी में लूट की थी। आरोपी के पास से लूट के 4 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं। वहीं 2 लाख 60 हजार रुपए के साथ दो आरोपी फरार हैं।

क्या मामला है

अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्यास नाम के व्यक्ति की ट्रेडिंग कंपनी की दुकान है। उस दुकान में राखी राम कश्यप नाम का व्यक्ति काम करता है। 6 सितंबर की सुबह राखी राम दुकान खोलकर बैठा हुआ था। तभी दो व्यक्ति दुकान के अंदर घुस आए। दोनो व्यक्तियों के हेलमेट लगाया हुआ था। लुटेरों ने राखी राम को बंदूक की नोक पर डराया और राखी की आंखों में मिर्च डाल दी। आरोपी दुकान से 6 लाख 60 हजार रुपए लेकर भाग निकले। जिसके बाद राखी राम कश्यप ने थाने में मामला दर्ज करवाया।

नौकर ने ही रची लूट की साजिश

थाने में मामला दर्ज होने के बाद दुकान के मालिक को भी इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने दुकान मालिक का बयान लिया। आस– पास की दुकानों में भी पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस को दुकान के कर्मचारी यानी राखी राम पर संदेह हुआ। जिसके बाद राखीराम से हिमाकत से पूछताछ की गई। जिसमें उसने बताया कि उसने ही अपने दो दोस्तों के साथ दुकान में लूट करने का प्लान बनाया था।

लूट की रकम हुई बरामद

राखी राम के बयान के बाद पुलिस ने लूट के चार लाख रुपए उसके घर से बरामद किए हैं। वहीं 2 लाख 60 हजार रुपए के बारे में पूछताछ की गई। जिसमें उसने बताया कि 2 लाख 60 हजार रुपए अपने अन्य दोस्तों को देने की बात कही। पुलिस ने राखीराम कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ धारा 392, 420, 409, 120 बी, 34, 177, 182 भादवि के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Janjgir-Champa News जांजगीर-चांपा न्यूज Loot case in trading company ट्रेडिंग कंपनी में लूट का मामला