'इंदौर में BJP-प्रशासन की बदनीयती के कारण जया किशोरी की कथा निरस्त', विधायक शुक्ला बोले- विघ्न पैदा करने के कारण लेना पड़ा फैसला

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 'इंदौर में BJP-प्रशासन की बदनीयती के कारण जया किशोरी की कथा निरस्त', विधायक शुक्ला बोले- विघ्न पैदा करने के कारण लेना पड़ा फैसला

INDORE. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने दलाल बाग के मैदान में कल, 10 अक्टूबर से आयोजित की जा रही जया किशोरी की कथा (श्रीमद् भागवत) के आयोजन को निरस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और प्रशासन के द्वारा जिस तरह की बदनीयती की जा रही थी, उसे देखते हुए भारी मन से यह फैसला लेना पड़ा है। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि जया किशोरी की कथा का मोटा खर्च संजय शुक्ला के चुनाव खर्च शामिल हो जाता, इसलिए कथा का आयोजन रद्द किया है।

विधायक शुक्ला ने यह कहा

शुक्ला ने सोमवार, 9 अक्टूबर दोपहर आयोजन स्थल पर अचानक बुलाई गई पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा, बीजेपी और प्रशासन की बदनीयत के कारण जया किशोरी जी की 7 दिन की श्रीमदभागवत कथा निरस्त करनी पड़ रही है। इस आयोजन के लिए सागर शुक्ला की ओर से प्रशासन को अनुमति का आवेदन दिया गया था। इस आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके चलते शनिवार को मैं पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर गया। इसके बाद कथा की अनुमति मेरे नाम पर जारी की गई।

सागर का आवेदन, संजय शुक्ला के नाम अनुमति, षडयंत्र

उन्होंने कहा कि बीजेपी के दबाव में प्रशासन काम कर रहा है। यही कारण है कि सागर शुक्ला के आवेदन पर संजय शुक्ला के नाम पर अनुमति जारी की गई। यह एक षड्यंत्र का हिस्सा है। इस अनुमति के शर्त क्रमांक 2 में लिखा है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने पर यह अनुमति स्वत: निरस्त हो जाएगी। इस हिसाब से यह अनुमति आज दोपहर में निरस्त हो गई है। क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय इस कथा के आयोजन से भयभीत थे। यही कारण है कि प्रशासन ने यह सारा खेल खेला है।

'जनता धर्म के काम में बाधा बनने वालों को सबक सिखाएगी'

शुक्ला ने कहा कि ऐसी स्थिति में अत्यंत दुखी मन से हमें इस कथा को निरस्त करने का फैसला लेना पड़ा है। क्षेत्र की जनता धर्म के काम में बाधा पैदा करने वालों को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान मेरे द्वारा लगातार गली, मोहल्लों और कॉलोनियों में भगवान शिव के रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इसके पश्चात क्षेत्र के नागरिकों की तीर्थ यात्रा की हसरत को पूरा करने के लिए हर बार से 600 लोगों को अयोध्या की यात्रा करवाई। फिर मथुरा-वृंदावन की यात्रा करवाई। यह सिलसिला निरंतर चला है। मेरा पूरा विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। इस परिवार को यह मालूम है कि उनका भाई, उनका बेटा संजय शुक्ला क्या है और कैसा है। ऐसे में यह परिवार अब क्षेत्र क्रमांक 2 से आकर यहां पर विघ्न पैदा करने वाले बीजेपी के प्रत्याशी को सबक सिखाएगा।

Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Assembly Elections विधानसभा चुनाव Jaya Kishori's story canceled in Indore MLA Sanjay Shukla accused BJP of bad intentions इंदौर में जया किशोरी की कथा निरस्त विधायक संजय शुक्ला ने बीजेपी पर लगाया बदनीयती का आरोप