संजय गुप्ता, INDORE.जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने मप्र विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने की शुरुआत कर दी है और मालवा-निमाड़ की चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित भी कर दिए हैं। यह सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा द्वारा जारी की गई है, वहीं दूसरे धड़े जो मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा का है, उन्होंने इस सूची को अफवाह करार दिया है। साथ ही उन्होंने इस X पोस्ट (ट्वीट) को कमलनाथ के ऑफिस के साथ अटैच किया है, ताकि बात कांग्रेस तक पहुंच जाए। क्योंकि वह कांग्रेस की ओर से ही चुनाव लड़े और जीते थे।
इन सीटों पर घोषित हुए प्रत्याशी, यह चारों अभी कांग्रेस के पास
पहली सूची में आलीराजपुर विधानसभा सीट से नवल सिंह मंडलोई, झाबुआ जिले की थांदला सीट से माजू डामोर और इसी जिले की पेटलावद सीट से इंजीनियर बालू सिंह गामड़ और धार जिले की सरदारपुर सीट से राजेंद्र गामड़ का नाम घोषित किया है। यह चारों सीटें साल 2018 में कांग्रेस ने जीती थीं। इस तरह यह कांग्रेस के लिए झटका है, क्योंकि आदिवासी वोट बैंक झिटकेंगे।
मालवा-निमाड़ में 29 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी
मुजाल्दा ने द सूत्र से बात करते हुए कहा कि हम मालवा-निमाड़ की 22 आदिवासी सीटों के साथ ही सात अन्य आदिवासी प्रभावी सीटों पर भी प्रत्याशी उतारेंगे, कुल 29 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे। इंदौर जिले की बात करें तो यहां पर महू सीट पर जयस प्रत्याशी उतरेगा।
कांग्रेस-बीजेपी से हमारा वास्ता नहीं, अलावा तो कांग्रेसी है
मुजाल्दा ने कहा कि डॉ. अलावा कांग्रेस विधायक है, हमें जानकारी मिली है कि उनका टाइअप कांग्रेस से फिर हो गया है और वह फिर से उनकी तरफ से लड़ेंगे। ऐसे में हम अलग हैं। हमारा ध्यान है वोट हमारा, क्षेत्र हमारा तो स्थानीय प्रत्याशी भी हमारा ही होगा। हमने स्थानीय स्तर पर ही नाम लेकर चार प्रत्याशी घोषित किए हैं, बाकी जगह पर भी पैनल बन गई है और स्थानीय स्तर पर बात कर नाम घोषित करेंगे। हमारा कांग्रेस और बीजेपी से कोई वास्ता नहीं है। हम अपने समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी उतारेंगे। उधर, डॉ. अलावा ने X पोस्ट (ट्वीट) किया है कि जयस ने अभी कोई भी उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा नहीं की है। मीडिया में सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है। जयस की उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर 15 अक्टूबर को प्रदेश चुनाव अभियान समिति बैठक भोपाल में रखी गई है। बैठक में समिति उम्मीदवारों के संबंध में औपचारिक ऐलान करेगी। उल्लेखनीय है कि डॉ.अलावा भी खुद को जयस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताते हैं।
12 क्षेत्रीय पार्टियों का भी हमें समर्थन
जयस राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर लोकेश मुजाल्दा ने बताया कि आदिवासी क्षेत्रों में सक्रिय संगठन बिरसा ब्रिगेड सहित 12 अन्य सामाजिक संगठनों का और चार क्षेत्रीय पार्टियों ने हमें समर्थन किया है। जयस और बिरसा ब्रिगेड मालवा निमाड़ और महाकोशल की विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी में है। इन नामों घोषणा जल्द की जाएगी। जयस ने इंदौर कार्यालय भी शुरू कर दिया है। इस मौके पर जयस नारीशक्ति राष्ट्रीय प्रभारी सीमा वास्कले, जयस प्रवक्ता अनिल कटारा, जयस प्रदेश अध्यक्ष रामदेव ककोडिया, जयस नारीशक्ति मध्यप्रदेश अध्यक्ष साधना उइके, जयस प्रदेश प्रवक्ता भीम गिरवाल, भीम आर्मी संरक्षक विजय यादव, आरटीआई कार्यकर्ता ओबीसी समाज का समर्थन डॉ. आनंद राय, दयाराम कोरकू संभाग प्रभारी, मोहन किराड़े, दीपक मोहरे, इंदौर जिला अध्यक्ष पवन डावर, और अन्य अलग-अलग जिलों के जिलाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और अन्य उपस्थित थे।