इंदौर में जीतू पटवारी के भाई नाना, BJP प्रत्याशी मधु वर्मा के रिश्तेदार, BJP के दो पार्षदों, शुक्ला के अधिवक्ता मिश्रा पर की FIR

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में जीतू पटवारी के भाई नाना, BJP प्रत्याशी मधु वर्मा के रिश्तेदार, BJP के दो पार्षदों, शुक्ला के अधिवक्ता मिश्रा पर की FIR

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस खुलकर आमने-सामने आ गए। जमकर विवाद हुए, ज्यादातार विवाद गिफ्ट बांटने को लेकर हुए। जिला प्रशासन और पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर एफआईआर की। कहीं पर बीजेपी वाले नाराज हुए तो कहीं कांग्रेस। हाल ही में जमानत पर बाहर आए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी पर फिर उन्हीं के भाई के विधानसभा क्षेत्र के थाने राजेंद्रनगर में एक और एफआईआर हो गई। यहीं से बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा के भाई पर केस हुआ। वहीं इंदौर विधानसभा चार में विवाद होने पर बीजेपी के दो पार्षदों पर केस हुआ। विधानसभा एक में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के पहुंचने पर केस हुआ तो वहीं पुलिस ने फिर बाद में दूसरे पक्ष की शिकायत पर उनके अधिवक्ता और विधिक सलाहकार सौरभ मिश्रा सहित अन्य पर केस कर लिया।

40 करोड़ का सामान हुआ जब्त, शराब बांटने की बहुत शिकायतें- कलेक्टर

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने साफ कहा कि प्रशासन ने आचार संहिता उल्लंघन पर हर शिकायत पर सभी पक्षकारों पर केस किया है। पूरी तरह से सख्ती से निपटा गया है। अभी तक 40 करोड़ से ज्यादा की सामग्री, नकद, गिफ्ट जब्त की गई है। कलेक्टर ने कहा कि शराब और सामान बांटने की शिकायतें आ रही है, सी विजिल पर काफी शिकायतें मोबाइल से आ रही है और टीम को लगातार भेजा जा रहा है। अतिरिक्त फ्लाइंग स्कवॉड लगा दी है। कलेक्टर ने साफ कहा कि इंदौर विधानसभा एक, राऊ, विधानसभा तीन और पांच में सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही है।

जीतू पटवारी के भाई पर यह केस

जीतू पटवारी के भाई नाना के साथ पप्पू पटवारी, कमल बछाने, संजय पगारे, विजय पगारे, अजय भोपाली और जोजो के साथ ही 30-40 अज्ञात पर केस हुआ है। शिकायत कर्ता राधेशयाम ने कहा कि मैं भजन सुनकर लौट रहा था कुछ महिलाओं ने कहा कि यहां पर पानी नहीं आता है, हमारे साथ धोखा हुआ। बाद में नाना के साथ यह सभी आए और बोले कि कंबल बांट रहे हो और मेरे साथ मारपीट की।

इधर राऊ में मधु वर्मा के रिश्तेदार पर केस

राऊ से बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा के रिश्तेदार बलराम वर्मा, मोनू वर्मा, भयू कुशवाह, नन्नू कोचले, कन्हैया अचाने, जीवन मनावरे, दीपक गुप्ता, पवन वर्मा के खिलाफ देर रात थाना राजेंद्र नगर में SCST एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया | शिकायत ये कि इनके द्वारा लोगों को डराया धमकाया जा रहा हैं, जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आपत्ति ली गई और बताया की मतदाताओं को प्रलोभन देते हुई आपत्ति जनक सामग्री बाटी जा रहीं थी।

इधर बीजेपी पार्षद उलझे

इंदौर विधानसभा चार में कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी के आरोप है कि रात को गुरु नानक कॉलोनी निवासी रामलाल पाल जब अपने घर जा रहे थे। तब बीजेपी पार्षद राकेश जैन, सूरज शर्मा और अन्य व्यक्तियों ने मिलकर पाल को रोका। इन सभी ने मिलकर पाल को बुरी तरह से पीटा। जब यह पिटाई की जा रही थी उस समय पर एएसआई अंसारी और आरक्षक बघेल भी वहां मौजूद थे। इस पिटाई और जान से मारने की धमकी के बावजूद पुलिस मामले को दबाने में लगी हुई थी। इस बारे में सूचना मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ता तत्काल द्वारकापुरी थाने पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस द्वारा बीजेपी पार्षद के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।

विधानसभा एक में शुक्ला के विधिक सलाहकार मिश्रा पर भी केस

इधर जिला प्रशासन ने हाईप्रोफाइल सीट इंदौर एक में दोनों पक्षकारों द्वारा गिफ्ट बांटने की आई शिकायतों पर विजिलेंस टीम भेजकर छापे कराए और दोनों ही पक्षों पर अलग-अलग केस हुए। रिटर्निंग अधिकारी ओम बड़कुल द्वारा यह केस दोनों पक्षकारों पर कराए गए। वहीं एरोड्रम थाने पर हुए महिला छेड़छाड़ विवाद पर जहां कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के पहुंचने पर पुलिस ने पहले राजेश खत्री, हर्षल रघुवंशी, विषमित पनौत के खिलाफ छेड़छाड़ का केस किया। लेकिन जब कांग्रेसी थाने में शिकायत दर्ज कराकर लौट गए। इसके बाद पुलिस ने रात में कार में शराब मिलने और अभ्रदता कनरे पर विषमित की शिकायत पर संजय शुक्ला के विधिक सलाहकार सौरभ मिश्रा के साथ सुधीर दवे, सचिन वैष्णव, विश्वास पांडे पर केस किया।

कार को जब्त किया, इसमें रुपए वाले लिफाफे

वहीं रात को गंगा विहार कॉलोनी लिंबोद में जिला प्रशासन द्वारा कार को पकड़ा गया। इसमें चुनावी पर्चे के साथ शराब थी और साथ ही नोट भरे हुए लिफाफे थे। जिस पर सख्ती दिखाते हुए प्रशासन ने कार चालक से पूछताछ की और कुछ नहीं बता पाने पर उन्हें गिरफ्तार किया और केस दर्ज कर कार और सामान को जब्ती में लिया।

MP News एमपी न्यूज मप्र विधानसभा चुनाव 2023 MP Assembly Elections 2023 dispute between BJP and Congress dispute over distribution of gifts among parties बीजेपी और कांग्रेस में विवाद पार्टियों में गिफ्ट बांटने पर विवाद