BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव ने नतीजे 3 दिसंबर को आने वाले है। चुनावी परिणाम से बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है। अब पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने एमपी में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनने का दावा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।
आईबी के सर्वे में बन रहीं कांग्रेस की सरकार
जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि आईबी ने अपनी रिपोर्ट में कांग्रेस को 138 सीटें दी है। शिवराज जी ने आईबी की यह रिपोर्ट मानने से इनकार कर दिया। भगवान सीएम शिवराज की नहीं सुनेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही हैं। वहीं ऑपरेशन लोटस के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुमत से कांग्रेस सरकार बनेगी, इसका सवाल ही नहीं उठाता।
'केंद्र को शिवराज पर भरोसा नहीं '
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो के मामले में जीतू पटवारी ने कहा कि तोमर के बेटे का वीडियो शिवराज जी ने सार्वजनिक कराया है। केंद्र को शिवराज पर भरोसा नहीं है। इसलिए तोमर सीएम ना बने इसलिए ऐसा किया गया है। पटवारी ने कहा कि मैं तो शिवराज जी को साधुवाद दे रहा हूं, जिन्होंने भ्रष्टाचार को सामने लाया। सीएम शिवराज को करप्शन के लिए भगवान से माफी मांगनी चाहिए।
जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज पर बोला हमला
भोपाल में मीडिया से चर्चा में जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज ही आप मंदिर मंदिर भगवान की शरण में भगवान से प्रार्थना करते फिर रहे हैं कि मेरी सरकार फिर से बचा लो। ऐसे में भगवान भी आप पर विचार कर रहे हों कि आपको तीन बार आशीर्वाद दिया और चौथी बार सरकार को लूटा फिर प्रदेश कैसा बना। पटवारी ने कहा कि शिवराज जी आप पश्चाताप क्यों नहीं करते कि मैं प्रदेश को कर्जदार बना रहा हूं। इस दौरान पटवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने करोड़ों रुपए बांटे, लेकिन सरकार नहीं बन रही।