BHOPAL. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बीजेपी की अंदरूनी राजनीति पर कटाक्ष करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद भी दिया है और साधुवाद भी। जीतू पटवारी का कहना था कि आपने नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का जो वीडियो वायरल कराया, जिसमें 10 हजार करोड़ रुपए तक की रिश्वत की बात हो रही थी। यह आपने बेहद नेक काम किया है। हम इसके लिए आपको धन्यवाद देते हैं, साधुवाद देते हैं।
दरअसल पटवारी ने इशारों में सीएम शिवराज सिंह चौहान पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने सीएम पद के दावेदार नरेंद्र सिंह तोमर का पत्ता काटने के लिए ऐन वक्त पर उनके बेटे का वीडियो वायरल करा दिया।
आरोप के पीछे दिया यह तर्क
जीतू पटवारी बोले कि बीजेपी इस मर्तबा के विधानसभा चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व के चेहरे पर चुनाव मैदान में उतरी, उसने 20 साल तक मुख्यमंत्री रहे व्यक्ति पर भी विश्वास नहीं किया। ऐसे में मुख्यमंत्री पद के लिए दूसरे नंबर के दावेदार नरेंद्र सिंह तोमर थे। ऐसे में उनके बेटे का वीडियो ऐन चुनाव के वक्त कौन वायरल करा सकता है। आखिर वीडियो वायरल कराने के लिए यही टाइमिंग क्यों चुनी गई। इससे सबसे ज्यादा फायदा किसे होना था। यह कोरी काल्पनिक बात नहीं है, बल्कि मैं यथार्थ कह रहा हूं।
यह है मामला
दरअसल विधानसभा चुनाव के मतदान से कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के दो वीडियो वायरल हुए थे। पहले वीडियो में वे खनन के लिए लीज दिलाने के एवज में कई सौ करोड़ रुपए की डील की बातचीत सुनाई दे रही थी। यह वीडियो कई साल पुराना बताया जा रहा है, वहीं दूसरे वीडियो में भी कई हजार करोड़ रुपयों की डील की चर्चा चल रही थी।