बीजेपी विधायक के सपने को सीएम गहलोत ने किया पूरा, विधायक बोली- गहलोत ने राजा-महाराजाओं जैसा काम किया

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बीजेपी विधायक के सपने को सीएम गहलोत ने किया पूरा, विधायक बोली- गहलोत ने राजा-महाराजाओं जैसा काम किया

JODHPUR. जोधपुर के सूरसागर से बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास ने सीएम अशोक गहलोत के बारे में कहा कि उन्होंने राजा-महाराजाओं जैसा काम किया है। दरअसल, विधायक सूर्यकांता ने सीएम से कुलदेवी उष्ट्र वाहिनी देवी मंदिर की मरम्मत के निवेदन किया था। जिसे सीएम गहलोत ने पूरा करते हुए 4.75 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। यह मंदिर जोधपुर के चांदपोल क्षेत्र स्थित है और यह मंदिर पुष्करणा समाज के लिए बहुत खास है।

पुष्करणा समाज के लिए सीएम की सौगात

बीजेपी विधायक सूर्यकांता ने कहा कि सीएम गहलोत ने पुष्करणा समाज के लिए ऐसा काम किया है, जो पहले के जमाने में राजा-महाराजा किया करते थे। उन्होंने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि कुलदेवी की यह मूर्ति ऐतिहासिक है। जिसको देखने के लिए टूरिस्ट आते हैं। कई बार टूरिस्ट कहते भी है कि जगह छोटी है, परेशानी होती है।

पिछले महीने मिले थे सीएम और बीजेपी विधायक

बता दें कि सीएम और विधायक की पिछले महीने ही मुलाकात हुई थी। दरअसल, जब सीएम के पैर में चोट लगी थी, तब विधायक उनके हाल-चाल पूछने गईं थी। दोनों अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते रहते हैं। विधायक सूर्यकांता व्यास 85 साल की हैं। आपको बता दें कि वे 1990 से लेकर अब तक लगातार सात बार विधायक का चुनाव लड़ चुकी हैं। इसमें से वह छह बार जीत चुकीं हैं।

सीएम अशोक गहलोत सीएम गहलोत राजा बोलीं बीजेपी विधायक जोधपुर कुलदेवी उष्ट्र वाहिनी देवी मंदिर बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास CM Gehlot Raja said BJP MLA Jodhpur Kuldevi Ushtra Vahini Devi Temple BJP MLA Suryakanta Vyas CM Ashok Gehlot