JABALPUR. पंजाब में जारी किसान आंदोलन और मेंटेनेंस के चलते रेल प्रशासन ने 9 यात्री ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इनमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी शामिल है। बता दें कि भोपाल-इटारसी सेक्शन पर जुझारपुर-पवारखेड़ा फ्लाईओवर के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भी कुछ ट्रेनें निरस्त की गई हैं।
ये ट्रेनें हुई रद्द
गाड़ी संख्या 18238/18237 अमृतसर-बिलासपुर/कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।
19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 28, 29 एवं 30 सितंबर को और 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
22175 नागपुर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 सितंबर को और 22176 जयपुर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 सितंबर को निरस्त रहेगी।
20917 इंदौर-पुरी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 26 सितंबर से निरस्त होने के कारण 22918 पुरी-इंदौर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 28 सितंबर को रैक के अभाव में निरस्त की गई।
01317/01318 आमला जंक्शन-इटारसी-आमला जंक्शन मेमू स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी ।
22125 नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस 30 सितंबर को और 22126 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को निरस्त।
12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 28, 29, 30 सितंबर को और 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर तक बढ़ाई
इधर जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेश ट्रेन को चलाए जाने की मियाद बढ़ाई गई है। यह ट्रेन अब 30 अक्टूबर तक चालू रहेगी। बता दें कि इससे पहले इस ट्रेन को 6 अक्टूबर और फिर 9 अक्टूबर तक एक्सटेंड करने की घोषणा की गई थी।
यात्री कृपया ध्यान दें
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेनों के निरस्त होने से वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा 139 पर सही जानकारी लेने के बाद ही रेलवे स्टेशन पहुंचे। जल्द ही इन ट्रेनों को बहाल करने का निर्णय लिया जाएगा।