इंदौर में एचआईवी मरीज को थप्पड़ मारने वाले जूनियर डॉक्टर ने जहर खाया, हालत गंभीर, जूनियर डॉक्टरों ने किया हंगामा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर में एचआईवी मरीज को थप्पड़ मारने वाले जूनियर डॉक्टर ने जहर खाया, हालत गंभीर, जूनियर डॉक्टरों ने किया हंगामा

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल एमवाय में शुक्रवार रात को हंगामा हो गया। बता दें कि जूनियर डॉक्टर आकाश कौशल के जहर खाने के बाद यह विवाद हुआ। यह वही डॉक्टर है जिन्होंने सात दिन पहले एचआईवी पीड़ित मरीज को थप्पड़ मारा था और गालिया दी थी, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया और इस पर जांच बैठाई गई। इसी बात से जूनियर डॉक्टर आकाश पिछले कुछ दिनों से परेशान था, इसके बाद उसने बीते रात यानी शुक्रवार को जहर खा लिया। जानकारी के मुताबिक वे अभी आईसीयू में भर्ती है। उनके साथियों ने इस बात को लेकर अस्पताल में काफी हंगामा किया और देर रात तक प्रदर्शन चलता रहा।

सुसाइड नोट में लिखा मुंह नहीं दिखा पाउंगा

पुलिस को जैसे ही इस बात की खबर मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसकी जांच-पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिली है। जिसमें जूनियर डॉक्टर आकाश द्वारा उस घटना के बाद किसी को मुंह न दिखा पाने की बात कही गई है। हंगामे की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन के साथ संभागायुक्त माल सिंह भयडिया भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद स्थिति को संभालने के लिए तीन थानों का पुलिस बल तैनात किया गया।

सप्ताह पहले वीडियो वायरल होने के बाद हुआ था हंगामा

एक सप्ताह पहले एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए आए एक पेशेंट को जूनियर डॉक्टर आकाश कौशल ने जमकर पीटा था। पिटाई का कारण पेशेंट का एचआईवी पॉजिटिव होना था। तब बताया गया कि पेशेंट ने खुद के एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी छुपाई थी। इससे गुस्साए डॉक्टर ने मरीज की पिटाई कर थी।

Madhya Pradesh News Doctors got angry in Indore junior doctor consumed poison junior doctors created ruckus doctor's condition became serious इंदौर में भड़के डॉक्टर्स जूनियर डॉक्टर ने खाया जहर जूनियर डॉक्टरों ने किया हंगामा डॉक्टर की हालत हुई गंभीर मध्सप्रदेश न्यूज