मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया चौंकाने वाला जवाब

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया चौंकाने वाला जवाब

BHOPAL. मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने और बीजेपी सरकार बनाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उस मुद्दे पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैंने कभी बदले और धोखे की राजनीति नहीं करता हूं। मैं हमेशा अन्याय के खिलाफ रहता हूं और आगे भी रहूंगा।

MP का सीएम बनने को लेकर सिंधिया का जवाब

मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने को लेकर सिंधिया ने साफ कर दिया कि वे कभी कुर्सी की दौड़ में नहीं रहे। ना तो वे पहले सीएम बनना चाहते थे और ना ही अब बनना चाहते हैं। सिंधिया ने कहा कि वे हमेशा अपनी जिंदगी में अन्याय के खिलाफ रहते हैं। वे कोई कूटनीति नहीं करते। उनके मन में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के प्रति कोई बदले की भावना नहीं है।

ये खबर भी पढ़िए..

गणेश चतुर्थी से होगा कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का श्रीगणेश, सात रथों के साथ सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा काफिला

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 18 सालों में बीजेपी ने मध्यप्रदेश को बेमिसाल राज्य बीजेपी ने बनाया है, एक समय था जब प्रदेश में न तो सड़कें थी और न ही लाइट थी। उस राज्य को बीजेपी सड़कों का जाल और 24 घंटे बिजली देने का काम किया है। पहले प्रदेश में सिंगल इंजन की सरकार थी और आज डबल इंजन की सरकार है। 15 महीने में झूठ-लूट और फूट की सरकार बनी थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना रही है, हम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व और सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Union Minister Jyotiraditya Scindia केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Chief Minister of Madhya Pradesh मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री Jyotiraditya Scindia reply BJP claim of victory in Madhya Pradesh ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब मध्यप्रदेश में बीजेपी की जीत का दावा