नागदा में कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे नाराज दिलीप शेखावत के घर, 1 घंटे तक हुई बैठक, शेखावत को लेकर सम्मेलन में पहुंचे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
नागदा में कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे नाराज दिलीप शेखावत के घर, 1 घंटे तक हुई बैठक, शेखावत को लेकर सम्मेलन में पहुंचे

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अब तक अपने 136 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है, लेकिन जिन्हें टिकट नहीं मिला है। उन नेताओं की नाराजगी भी सामने आ रही है। इसके चलते इन नेताओं को मनाने की कोशिशें चल रही हैं। नागदा विधानसभा से पूर्व विधायक दिलीप शेखावत भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में नागदा पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार 12 अक्टूबर को दिलीप शेखावत को मनाने उनके घर पहुंचे और किसी तरह उन्हें मना लिया।

ये खबर भी पढ़िए....

भोपाल के हुजूर में चुनावी सभा में सीएम शिवराज बोले- जिस माटी ने मुख्यमंत्री और सांसद बनाया उसे ही बदनाम कर रहे कमलनाथ

कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे कैलाश

कैलाश विजयवर्गीय नागदा के रंगोली गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे, लेकिन सम्मेलन से पहले वे दिलीप शेखावत के घर पहुंचे। विजयवर्गीय की शेखावत के साथ करीब 1 घंटे चर्चा चली। इस दौरान विजयवर्गीय ने शेखावत को मना लिया और उन्हें अपने साथ कार्यकर्ता सम्मेलन में ले आए। इस सम्मेलन में दिलीप शेखावत ने भी संबोधिय किया और कहा कि मैं बीजेपी के साथ था और हमेशा साथ रहूंगा। वहीं विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी में किसी भी कार्यकर्ता का महत्व कम नहीं होता।

ये खबर भी पढ़िए..

कैलाश बोले- डरता नहीं हूं कि लडूंगा तो हार जाऊंगा, क्षेत्र में न भी जाऊं 50 हजार वोट से जीतूंगा, कांग्रेस बोली- ये घमंड है

पार्टी के खिलाफ खोल दिया था मोर्चा

नागदा विधानसभा सीट से बीजेपी ने तेज बहादुर सिंह को मैदान में उतारा है। इसके बाद शेखावत ने मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने भोपाल में समर्थकों के साथ प्रदर्शन करने की योजना भी बनाई थी। बीजेपी उन्हें लगातार मनाने की कोशिश में थी। पार्टी को डर था कि कहीं शेखावत निर्दलीय चुनाव न लड़ लें।

Kailash Vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव BJP workers conference Dilip Shekhawat Dilip Shekhawat angry बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन दिलीप शेखावत दिलीप शेखावत नाराज