इंदौर में सीएम फेस पर बोले कैलाश विजयवर्गीय बोले- यह हमारे दिल्ली में बैठे नेता तय करेंगे, कांग्रेस की 75 सीट भी मुश्किल

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
इंदौर में सीएम फेस पर बोले कैलाश विजयवर्गीय बोले- यह हमारे दिल्ली में बैठे नेता तय करेंगे, कांग्रेस की 75 सीट भी मुश्किल

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र विधानसभा सहित अन्य राज्यों की मतगणना से एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा एक के प्रत्याशी कैलाश विजवर्गीय ने शनिवार को फिर दावा किया कि मप्र के साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़ तीनों जगह हमारी सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि सीएम फेस को लेकर यह हमारे दिल्ली में बैठे नेता तय करेंगे, लेकिन हमारे यहां इंटरनल डेमोक्रेसी है, विधायक दल की बैठक होगी और इसमें नाम तय होगा इसके बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड इस पर मुहर लगाएगा। बीजेपी कार्यकर्ता ही सीएम बनेगा।

सीएम चौहान से हाईकमान की नाराजगी पर बोले विजयवर्गीय

सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रति हाईकमान की नाराजगी के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व को इतनी फुर्सत नहीं है कि वह नाराजगी के लिए समय दें।

हमारी 150 सीट, कांग्रेस की 75 भी आ गई तो आश्चर्य होगा

विजयवर्गीय ने कहा कि हमने विकास किया है, इसलिए जनता हमें प्यार कर रही है। हमें फिर से सरकार में ला रही है। मैं दो महीने के अंदर 103 सीटों पर गया हूं, इसलिए दावे से कह रहा हूं कि हम लोग सरकार बनाएंगे। हमारी 150 से ऊपर सीटें आएंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यदि यहां 75 सीट भी ले आई तो मुझे बड़ा आश्चर्य होगा। कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है। कांग्रेस जब हार जाएगी तो ईवीएम पर आरोप लगाएगी। प्रशासन पर आरोप लगाएगी। चुनाव आयोग पर आरोप लगाएगी। यह पटकथा पहले से लिखी जा चुकी है। कांग्रेस को आत्म विश्लेषण करने की जरूरत है।

इधर सीएम शिवराज बोले-सारे अनुमान फेल हो जाएंगे

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में कहा कि समाज के हर वर्ग से बीजेपी को अभूतपूर्व समर्थन मिला है। मध्य प्रदेश में हमें भारी बहुमत मिलने जा रहा है। अब तक के सारे अनुमान फेल हो जाएंगे। 3 दिसंबर को सूरज के प्रकाश की तरह सबकुछ साफ हो जाएगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि मतगणना में बीजेपी मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे हमारे सामने होंगे।


Kailash Vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Union Minister Jyotiraditya Scindia केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 Madhya Pradesh Elections 2023 मध्यप्रदेश चुनाव 2023