/sootr/media/post_banners/4c9360d6b53c69e14cf5f085c255c8d2107f00c28bf58a938f05a903d4941c36.jpg)
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा-1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार सनातन धर्म को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस सांसद दिग्विजिय सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने बुधवार रात को साहू समाज के कार्यक्रम में उन्हें सोनिया गांधी के साथ अयोध्या के राम मंदिर जाकर भगवान राम के सामने शरणागत होने की सलाह दी है। इससे उनके बुढ़ापा सुधर जाने की बात भी कही है।
ये बोले विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह जी, सोनिया जी सुन लो राम जी बहुत दयालु हैं, करुणा निधान हैं, जो राम जी की शरण में जाता है, उन्हें वे माफ कर देते हैं। जनवरी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। दिग्विजिय सिंह जी आप अपनी सोनिया आंटी को लेकर परिवार साथ राम जी की शरण में जाना, जितने भी आपने पाप किए हैं, रामजी बड़े दयालु हैं सब माफ कर देंगे। जवानी में जो आपने भूल की गलती की, अब बुढ़ापे में सुधार लो। राम मंदिर में सोनिया आंटी को भी ले जाओ, भगवान राम के शरणागत हो जाए, ये जीवन जैसे निकाला, निकल गया, अगल जीवन धन्य हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए..
छिंदवाड़ा में प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ पर जमकर कसे तंज, थका नेता बताते हुए कार्यशैली पर भी उठाए सवाल
'मोदी जी के बिना मंदिर नहीं बन सकता था'
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज हम सौभाग्यशाली हैं कि मोदी जी के युग में रह रहे हैं। उनके बिना मंदिर नहीं बन सकता था। पहले कारसेवा निकली, बलिदान दिए, लेकिन उन्होंने कोर्ट में सही दस्तावेज रखे और मंदिर बनाने के पक्ष में फैसला हुआ। किसी के बलिदान की जरूरत नहीं पड़ी। पहले लोग गांधी जी की समाधि पर जूते पहनकर फूल अर्पित करते थे, लेकिन अब सभी ने देखा मोदी जी ने जूते उतारे तो सभी ने उतारे और फिर माल्यार्पण किया।
ये खबर भी पढ़िए..
'किसी ने अपनी मां का दूध पिया है तो सनातन धर्म खत्म कर दे'
विजयवर्गीय ने फिर सनातन धर्म को लेकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस सनातन धर्म खत्म करने की बात कहती है। उनके लोग इसकी बात करते हैं। किसी ने अपनी मां का दूध पिया है तो सनातन धर्म खत्म कर सकता है। दिग्विजय सिंह जी कहते थे तारीख नहीं बताएंगे, हमने तो तारीख बता दी, जनवरी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। उनके वकील कपिल सिब्बल कहते थे राम काल्पनिक हैं, रामचरित मानस उपन्यास है। राम और हनुमान हमारे आराध्य हैं।
ये खबर भी पढ़िए..