कमलनाथ ने हंसते हुए कहा- मैंने गालियां खाने की पावर ऑफ अटर्नी दिग्विजय सिंह को दी, दिग्गी बोले- जहर पीने का काम मैंने संभाला

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कमलनाथ ने हंसते हुए कहा- मैंने गालियां खाने की पावर ऑफ अटर्नी दिग्विजय सिंह को दी, दिग्गी बोले- जहर पीने का काम मैंने संभाला

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का वचन पत्र जारी करने की शुरुआत हंसी-मजाक से हुई। पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ने वाले बयान पर हंसते हुए सफाई दी। आपको बता दें कि कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद कांग्रेस में असंतोष बढ़ गया था। कमलनाथ ने कहा था कि आप दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए। इस बयान को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस और कमलनाथ पर हमलावर थी।

कमलनाथ ने हंसते हुए दी सफाई, दिग्गी का भी शानदार जवाब

पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हंसते हुए कहा कि मैंने गालियां खाने की पावर ऑफ अटर्नी दिग्विजय सिंह को दी है। इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जहर शिव को ही पीना पड़ता है। जहर पीने का काम मैंने संभाला है। इसके बाद दिग्विजय ने कहा कि जो टिकटों के बी-फॉर्म पर साइन करता है, कपड़े उसके फटने चाहिए। बी-फॉर्म पर साइन पीसीसी चीफ यानी कमलनाथ करेंगे।

मतलब दिग्गी पर बागियों को मनाने की जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद फैले असंतोष और बागी नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को दी है। ऐसे नेताओं को दिग्विजय सिंह की मनाएंगे। इसलिए कमलनाथ ने कपड़े फाड़ने वाला बयान दिया था।

कमलनाथ के बयान पर हमलावर हो गई थी बीजेपी

आपको बता दें कि सोमवार को बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट कटने पर समर्थक पीसीसी चीफ कमलनाथ से मिलने पहुंचे थे। इसका वीडियो बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने शेयर किया था। इसमें कमलनाथ कह रहे थे कि आप दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए। आशीष अग्रवाल ने लिखा कि अरे कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गए। खैर, आप भी कर ही क्या सकते हैं, जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई है। वैसे शिवपुरी से आए वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों की कमलनाथ जी से बातचीत का यह वीडियो देख दिग्विजय सिंह जी आप आपके सुपुत्र को पीड़ा तो जरूर होगी और बदला भी तगड़ा लेंगे! अब देखना दिलचस्प होगा कि कपड़े कौन किसके फाड़ेगा।


कमलनाथ Kamal Nath Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव दिग्विजय सिंह Digvijay Singh statement tearing clothes Kamal Nath clarification कपड़े फाड़ने वाला बयान कमलनाथ की सफाई