इस नेता ने बता दी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की जाति, जानिए कैसे किया खुलासा

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
इस नेता ने बता दी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की जाति, जानिए कैसे किया खुलासा

BHOPAL.कांग्रेस के नेता ओमकार सिंह मरकाम ने पूर्व सीएम कमलनाथ की जाति का खुलासा कर दिया। भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कमलनाथ को आदिवासी बताया और कमलनाथ के आदिवासी होने के नारे भी लगवाए। साथ ही कहा कि “कहा कि आदिवासी समाज कमलनाथ को आदिवासी होने का सर्टिफिकेट देता है।” दरअसल चुनावी साल में भाजपा और कांग्रेस आदिवासियों को अपने पाले में करने की तैयारी में हैं। इसी बीच कांग्रेस के नेता ओमकार सिंह मरकाम ने कमलनाथ की जाति का खुलासा कर दिया। कांग्रेस नेता ने कमलनाथ को आदिवासी (Tribal) बताया। उन्होंने कमलनाथ के आदिवासी होने के नारे भी लगवाए।

क्या कमलनाथ आदिवासी है?

राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर कांग्रेस ने भोपाल में आदिवासी कार्यक्रम आयोजित किया था। इसी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता ओमकार सिंह मरकाम ने नारे लगवाए कि ‘शिकारपुर का निवासी है, कमलनाथ भी आदिवासी है’। कमलनाथ को आदिवासी बताते हुए ओमकार सिंह मरकाम ने कहा, ‘मुझसे कई लोगों ने पूछा, आप कौन होते हो कमलनाथ जी को आदिवासी का सर्टिफिकेट देने वाले? मैंने कहा दो प्रकार का सर्टिफिकेट मिलता है। एक जन्म से मिलता है और एक कर्म से मिलता है। कर्म के आधार पर आदिवासी समाज कमलनाथ को आदिवासी होने का सर्टिफिकेट देता है।’

आदिवासी कार्यक्रम में शामिल होने कमलनाथ भी पहुंचे थे। कमलनाथ ने आदिवासियों के मुद्दे पर शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासियों को अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर सबसे पहले किसी का हक है तो हमारे आदिवासी भाइयों का हक है। इस हक की लड़ाई को हम मिलकर लड़ेंगे। कमलनाथ ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि आज पूरे देश में आदिवासियों पर अत्याचार मध्य प्रदेश नंबर वन है।

कांग्रेस का DNA है

कमलनाथ ने कहा रघुनाथ शाह, शंकर शाह की वीरगाथा सुनाते हुए कहा कि ये हमारे लिए एक उदाहरण हैं कि किस तरीके से एक बाप बेटे ने अंग्रेजों के खिलाफ मुहिम छेड़ी, जेल गए और दोनों साथ-साथ तोप से उड़ा दिए गए। कमलनाथ ने इन आदिवासी नेताओं को कांग्रेस से जोड़ते हुए कहा कि आप सब में एक बात बड़ी कॉमन है आप सबका खून, आप सबका डीएनए कांग्रेस का डीएनए है।



MP News मप्र विधानसभा चुनाव 2023 मप्र समाचार Kamal Nath's caste Kamal Nath is referred to as a tribal Omkar Singh Markam MP State Assembly Elections 2023 कमलनाथ की जाति कमलनाथ को बताया आदिवासी ओमकार सिंह मरकाम