प्रेस वार्ता में बोले कमलनाथ- एमपी में भ्रष्टाचारियों की सरकार है, कांग्रेस सरकार आने पर पुरानी पेंशन करेंगे लागू

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
प्रेस वार्ता में बोले कमलनाथ- एमपी में भ्रष्टाचारियों की सरकार है, कांग्रेस सरकार आने पर पुरानी पेंशन करेंगे लागू

ASHOKNAGAR. मध्यप्रदेश में चुनाव 2023 की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इस दौरान अशोकनगर में शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मौजूद रहे। मीडिया से बात करते समय कमलनाथ ने बीजेपी को भ्रष्टाचारी सरकार कह कर पुकारा।

झूठों की सरकार आज मध्यप्रदेश में है- कमलनाथ

कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि ये सब जानते हैं कि आज के समय में भ्रष्टाचार का क्या रिकॉर्ड है। घोटाले का क्या रिकॉर्ड है ये घोटालों की सरकार, भ्रष्टाचार की सरकार, झूठों की सरकार आज मध्यप्रदेश में है। उन्होंने कहा कि इस सरकार से आज के समय में हर कोई नौजवान, किसान और छोटे व्यापारी परेशान हैं। कमलनाथ ने शिक्षा के निजीकरण पर कहा कि वह कई इमारतों, संस्थाओं का निजीकरण कर रहे हैं, तो फिर स्कूल का भी करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों की शिक्षा प्राथमिकता में है, शिक्षा से ही पौधा डालता है और अगर शिक्षा सही ना हो, हमने देखा कि पटवारी घोटाले में जब पास हुए कुछ लोगों से प्रश्न पूछा गया तो वो जवाब नहीं दे पाए क्योंकि पैसे दो और नौकरी लो हुआ है। पर शिक्षा को प्राथमिकता हम देंगे और हम निजीकरण के इस पक्ष में नहीं है।

सनातन पर बोले कमलनाथ

टिकट वितरण पर कमलनाथ ने कहा कि टिकट कोई पैराशूट से नहीं बल्कि उसके लिए AICC ने सर्वे कराया है उसी हिसाब से टिकट होंगे। प्रेस वार्ता के दौरान कमलनाथ से पूछा गया क्या इंडिया का गठन सनातन के अंत के लिए किया गया है। इसके जबाव में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सनातन धर्म को तो हम सब स्वीकार करते हैं। अपना देश सनातन धर्म का भी देश है, बाकी भी धर्म है पर सनातन धर्म कोई यह शिक्षा नहीं देता कि दूसरे धर्म को दूर रखा जाए।

सिंधिया का भविष्य बीजेपी ही तय करेगी- कमलनाथ

कमलनाथ ने पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कहा कि उन्होंने बीजेपी में जाकर अपना भविष्य तय कर लिया है और अब बीजेपी उनका भविष्य तय करेगी। कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज को 18 साल बाद बहनें, नौजवान, कर्मचारी, सब याद आए हैं। वह अब इतने सालों के पाप धो रहे हैं। इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि उनका सरकार आने पर पुरानी पेंशन लागू की जाएगी।

विधानसभा चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भोपाल में प्रेस वार्ता आयोजित Congress President Kamal Nath Press conference held in Bhopal मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Assembly Elections Madhya Pradesh Assembly elections