CHHINDWARA/GUNA. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है, ऐसे में नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी जोर पकड़ने लगा है। गुरुवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपना पर्चा दाखिल किया, इस दौरान उनके साथ उनके बेटे सांसद नकुल नाथ भी मौजूद रहे।
सिसोदिया ने भी भरा नामांकन
इधर गुना में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अपना नामांकन दाखिल करने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। सिसोदिया बकायदा मुहूर्त दिखवाकर अपने वकील, समर्थक और प्रस्तावक के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना परचा दाखिल किया। सिसोदिया बमोरी विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी हैं।
छिंदवाड़ा में पीसीसी चीफ ने प्रत्याशियों के टिकट बदले जाने से लेकर प्रदेश में अमित शाह और पीएम मोदी के दौरों पर मुखर होकर बात की। कमलनाथ ने कहा कि जहां प्रत्याशी ही चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे थे, वहां-वहां के टिकट बदले गए हैं। वहीं गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी के छिंदवाड़ा दौरों पर वे बोले कि वे मुझे घेर लें लेकिन छिंदवाड़ा की जनता ने मुझे 40 साल तक वोट ही नहीं दिया बल्कि अपना प्यार दिया है।
शिकारपुर पहुंचे हैं कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा के निवास शिकारपुर पहुंचे हैं। यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी या विधायक का नहीं बल्कि प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। जिसका फैसला जनता करेगी। प्रधानमंत्री द्वारा राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर किए गए सवाल पर कमलनाथ बोले कि राम मंदिर को लेकर बीजेपी ऐसी बातें कर रही है जैसे वह भारतीय जनता पार्टी का हो। उन्होंने कहा कि राममंदिर हमारे देश का मंदिर है, यह सनातन धर्म का बहुत बड़ा धर्मचिन्ह है। ये किसी पार्टी का मंदिर नहीं है।