एग्जिट पोल के बाद विचलित कांग्रेसियों को ढांढस बंधा रहे कमलनाथ, दिग्गी, 3 पोल में बंपर सीट से पोल ऑफ पोल्स में हुई बीजेपी आगे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
एग्जिट पोल के बाद विचलित कांग्रेसियों को ढांढस बंधा रहे कमलनाथ, दिग्गी, 3 पोल में बंपर सीट से पोल ऑफ पोल्स में हुई बीजेपी आगे

संजय गुप्ता, INDORE. पांच राज्यों के एग्जिट पोल के बाद मप्र में कांग्रेस आ रही है। कांग्रेस का नारा देने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता, नेता विचलित हो गए हैं। मन में संशय आ चुका है। यह बात उनके पार्टी के नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समझ चुके हैं। कमलनाथ से लेकर दिग्गी राजा, सज्जन वर्मा, जीतू पटवारी सभी कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाने में लगे हैं और मतगणना पर पूरा ध्यान लगाने का संदेश दे रहे हैं। उधर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रसन्न है और बोल रहे है कि लाड़ली बहना ने सारे कांटे निकाल दिए हैं, कोई कांटे की टक्कर नहीं है, बीजेपी सरकार पूरे बहुमत से आ रही है।

आठ में से चार में कांग्रेस, चार में बीजेपी की सरकार

विविध आठ एजेंसियों, ग्रुपों के आए एग्जिट पोल में से पांच में कांग्रेस को बहुमत बताया जा रहा है। लेकिन यह बहुमत केवल जादुई आंकड़े 116 सीट के आसपास ही है। इसके चलते कांग्रेसियों का जोश खो गया है। उधर चार पोल में बीजेपी को बहुमत है और तीन में इतना अधिक मार्जिन से हैं कि पूरा पोल ऑफ पोल्स ही बीजेपी मय हो गया है। इसके चलते सभी आठ पोल के पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को औसतन 125 सीट हो गई और कांग्रेस सौ पर सिमट रही है।

मप्र में इन 4 पोल से बीजेपी का बना माहौल

  • इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया- बीजेपी 151, कांग्रेस 79, अन्य 3
  • न्यूज 24 टुडेज चाणक्य- बीजेपी 151, कांग्रेस 74, अन्य 5
  • इंडिया टीपी सीएनएक्स- बीजेपी 149, कांग्रेस 102, अन्य 0
  • रिपब्लिक मैट्रिज- बीजेपी 124, कांग्रेस 102, अन्य 0

इन चार पोल में कांग्रेस बहुमत के पास

  • टाइम्मस नाउ- ईटीजी- बीजेपी 111, कांग्रेस 117, अन्य 3
  • एबीपी-सी वोटर्स- बीजेपी 100, कांग्रेस 125, अन्य 0
  • टीवी 9 पोल स्ट्रैट- बीजेपी 111, कांग्रेस 116, अन्य 3
  • दैनिक भास्कर- बीजेपी 105, कांग्रेस 112, अन्य 0

कमलनाथ, दिग्गी ने यह दिया संदेश- मतगणना पर रखो ध्यान

कमलनाथ ने संदेश दिया है कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं। आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है। 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी। मैंने हमेशा आपसे कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं। बहुत से एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दी है, जबकि कुछ एग्जिट पोल अन्य तरह की बात कर रहे हैं। आपको इस सबसे अपना ध्यान भटकने नहीं देना है। अर्जुन की तरह आपको निगाहें सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखनी है। आपको अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने।

सज्जन सिहं वर्मा बोले- जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस। आशा और उम्मीद की सरकार, आ रही कांग्रेस सरकार !!

उधर जीतू पटवारी का संदेश- मध्यप्रदेश में 3 दिसंबर को नया सवेरा होने जा रहा है, हमें विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। मतगणना में हम सभी सत्तापक्ष के षड्यंत्र से सतर्क रहे। जीत हमारी होगी। जनता का मत जनविरोधी सरकार के खिलाफ है।। 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश में जनता की सरकार बनेगी

दिग्गी राजा ने उठाए पोल पर सवाल

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि -IndiaToday की लगभग 35 साल की क्रेडिबिलिटी दांव पर है। जिस Axis My India के सर्वे पर वे दावे कर रहे हैं, उसके CEO प्रदीप गुप्ता क्या बालाघाट मप्र के रहने वाले हैं? क्या यह भी सही है इनका परिवार तीन पीढ़ियों से संघ से जुड़ा हुआ है? क्या इनसे निष्पक्षता की उम्मीद की जा सकती है? इसके साथ ही उन्होंने इस ग्रुप द्वारा पश्चिम बंगाल चुनाव के एग्जिट पोल और रियल आंकड़े भी डाले। उन्होंने कहा कि इसी ग्रुप ने 2021 में बंगाल विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल में बीजेपी को 134 से 160, टीएमसी को 130 से 156 सीट बताई थी, लेकिन असल में बीजेपी को 77 और टीएमसी को 215 सीट मिली थी। अब यह ग्रुप मप्र में बीजेपी को 152 और कांग्रेस को 76 सीट बता रहा है।

MP News एमपी न्यूज मप्र विधानसभा चुनाव 2023 MP Assembly Elections 2023 MP Exit Poll 2023 Whose Government in MP मप्र एग्जिट पोल 2023 मप्र में किसकी सरकार