BHOPAL. विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अब तक 79 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, लेकिन कांग्रेस इस दौड़ में पिछड़ी दिखाई दे रही है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रविवार को कहा, कांग्रेस को जिन्हें टिकट देना है, उन्हें सूचना पहुंचा दी गई है। हम जानते हैं कि हमें कितने टिकट देना हैं। वहीं सरकार द्वारा सिलेंडर 450 रुपए में देने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी हमारी नकल कर रही है। ये नकल करते रहें, लेकिन जनता मूर्ख नहीं है, वह जानती है कि ये दो महीने के मेहमान हैं।
मध्यप्रदेश के मतदाता समझदार
शिवराज सरकार पर कर्ज बढ़ने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि अभी भी इनकी (सीएम शिवराज सिंह चौहान ) घोषणाएं जारी रहेंगी क्योंकि ये बाज नहीं आने वाले हैं। ये सोचते हैं कि मध्यप्रदेश की जनता मूर्ख है। शिवराज सिंह जी समझिए कि मध्यप्रदेश के मतदाता बहुत समझदार हैं इन्हें मूर्ख बनाना इतना आसान नहीं है।
'शिवराज की घोषणा मशीन डबल स्पीड पर'
सीएम शिवराज और बीजेपी पर कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज इतनी घोषणा कर चुके हैं कि वो ही भूल गए हैं। उन्होंने क्या-क्या बोला है। अब बीजेपी की हवा निकली हुई है। आज शिवराज सिंह जी की घोषणा मशीन डबल स्पीड पर चल रही है। वो कहते हैं अपने हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार दूंगा। हर 10 महीने में एक लाख लोगों को रोजजगार दूंगा। अब वे खुद ही भूल गए हैं कि वो क्या-क्या कहते रहते हैं। अब कैसे और जनता को गुमराह किया जाए, कैसे जनता को मूर्ख बनाया जाए, ये उनका अंतिम प्रयास है।