कमलनाथ बोले इसलिए बौखला गई भाजपा, रहली और अटेर की घटनाओं पर जताई चिंता, प्रशासन को भी घेरा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
कमलनाथ बोले इसलिए बौखला गई भाजपा, रहली और अटेर की घटनाओं पर जताई चिंता, प्रशासन को भी घेरा

SAGAR. रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा के गुंजौरा तिराहा पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल और उसके समर्थकों का स्थानीय लोगों से विवाद हुआ। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। हमले में तीन लोगों को चोटें आई हैं। इनमें से एक घायल को सागर रेफर कर दिया गया है। वहीं भिंड जिले की अटेर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के बूथ एजेंट केशव जाटव का घर बीजेपी के गुंडो द्वारा जलाने की खबर भी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ये गुंडागर्दी बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया के लोगों ने की है।

कमलनाथ ने भी किया ट्वीट

रहली में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के ऊपर हुए हमले पर कमलनाथ ने ट्वीट कर विरोध जताया है। उन्होंने लिखा कि सागर जिले की रहली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के ऊपर कल हमला किया गया। उनकी गाड़ियों पर पथराव और तोड़फोड़ किया गया। हमलावर खुलेआम हाथ में पिस्तौल लहराते हुए दिख रहे हैं। ज्योति ने वीडियो जारी कर कहा है कि अगर उनकी हत्या हो जाती है तो उसके लिए बीजेपी प्रत्याशी गोपाल भार्गव जिम्मेदार होंगे। एक महिला प्रत्याशी के ऊपर इस तरह खुलेआम हमला हो रहा है, लेकिन उसकी सुरक्षा और हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

Capture.PNG

सागर के प्रशासन को चेतावनी

पुलिस और प्रशासन चुप्पी साधकर बैठे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी और उसके संरक्षण में काम कर रहे कुछ अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर निशाना बना रहे हैं। यह बहुत खतरनाक स्थिति है। मैं सागर के प्रशासन को चेतावनी देता हूं कि वे तत्काल कांग्रेस प्रत्याशी को पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराएं और हमलावरों पर तेजी से कार्रवाई करें।

मैं सागर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ये संदेश भी देना चाहता हूं कि वे इस संघर्ष के दौर में अकेले नहीं है, पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। हम सबको एकजुट होकर इस अन्याय का मुकाबला करना है। ये हार से पहले भारतीय जनता पार्टी की बौखलाहट है जो हिंसा के रूप में सामने आ रही है। लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता इन सब चीजों से डरने वाला नहीं है और बीजेपी की गुंडागर्दी को माकूल जवाब देगा। पुलिस और प्रशासन के जो अधिकारी बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं, उनका हिसाब भी मध्य प्रदेश की जनता करेगी।

प्रशासन को भी घेरा

भिंड जिले की अटेर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के बूथ एजेंट केशव जाटव का घर बीजेपी के गुंडो ने जला दिया। जानकारी के मुताबिक ये गुंडागर्दी बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया के लोगों ने की है। बता दें कि पीड़ित कांग्रेस कार्यकर्ता को सुरक्षा मुहैया कराना तो दूर पुलिस ने अब तक इस मामले में समुचित कार्रवाई भी नहीं की है। देखने में आ रहा है कि प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक की भूमिका में बना हुआ है। सत्ताधारी दल और प्रशासन का यह गठजोड़ मध्य प्रदेश में लोकतंत्र के लिए घातक होता जा रहा है और आम नागरिक की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूं कि वे सब एकजुट होकर एक साथ रहें और एक दूसरे की सुरक्षा के लिए आगे आएं। कुछ दिन बाद मप्र में उनकी अपनी सरकार बनने जा रही है। वे तब तक धैर्य और सावधानी से काम लें। जो लोग प्रशासन के संरक्षण में गुंडागर्दी कर रहे हैं, उन्हें कानून के कठघरे में शीघ्र ही खड़ा किया जाएगा।

Congress candidate Attack on Congress candidate Jyoti Patel Kamal Nath expressed his protest by tweeting dispute with Congress candidate Jyoti Patel कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल पर हमला कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया विरोध कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल कांग्रेस प्रत्याशी के साथ विवाद