आमीन हुसैन, RATLAM. मध्यप्रदेश में करणी सेना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नाराज चल रही है। सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि सीएम ने आश्वासन देकर हमारा अनशन खत्म कराया था लेकिन आज तक मांगें पूरी नहीं की। सेना ने एक बार फिर उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर ने कहा है कि जो पार्टी हमें 5-6 सीटों पर टिकट देगी और हमारी 18 सूत्रीय मांगों को पूरा करेगी, हम उसके साथ जाएंगे। यदि किसी के साथ नहीं गए तो 80 सीटों पर हमारे उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे।
घोषणा पत्र में शामिल हों हमारी मांगें
शेरपुर ने कहा कि हमारी बात कांग्रेस से हुई थी अगर वह हमारी मांगों को मानते हैं तो उन्हें अपने घोषणा पत्र में हमारी 18 सूत्री मांगों को पूरा करने का वचन पत्र देना पड़ेगा और उसकी गारंटी के लिए हमारे 5 से 6 लोगों को पार्टी से टिकट देकर प्रत्याशी बनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस या आदमी पार्टी दोनों को अपनी मांग बता दी है। जिसको हमारा साथ चाहिए, उस यह करना होगा।
सीएम शिवराज को बताया धोखेबाज
करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धोखेबाज हैं उन्होंने हमसे वादा किया था कि हमारी मांगे पूरी होगी। उसके लिए कमेटी बनेगी पर अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ, हमने लगातार उनसे उनके मंत्रियों से संपर्क करें पर हमारी बात और सुनवाई नहीं हुई इसलिए अब हम मैदान में आएंगे हमारी लड़ाई गरीब की लड़ाई है। आर्थिक आधार पर आरक्षण की लड़ाई हम लड़ रहे हैं। अगर किसी भी पार्टी के साथ नहीं गए तो करणी सेना परिवार खुद 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। जीवन सिंह शेरपुर ने खुद को जावरा विधानसभा से उम्मीदवार बताया। उन्होंने कहा कि मैं जावरा के गांव का निवासी हूं , मैं जावरा विधानसभा से ही चुनाव लड़ूंगा और हम जीतेंगे ।