इंदौर में करणी सेना प्रमुख महिपाल सिंह मकराना बोले- हम राष्ट्रवाद के साथ, पर देना होंगी 3 गुना टिकट

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में करणी सेना प्रमुख महिपाल सिंह मकराना बोले- हम राष्ट्रवाद के साथ, पर देना होंगी 3 गुना टिकट

INDORE. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में करणी सेना भी ताल ठोंक रही है। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा है कि हम राष्ट्रवाद के साथ हैं, जो सनातन को खत्म करने की बात करेगा, कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाने का प्रयास करेगा, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाएगा तो हम उसके खिलाफ जाएंगे। वहीं मकराना ने यह भी कहा कि राजपूत समाज को संख्या बल के आधार पर 3 गुना टिकट देनी होंगी। जो पार्टी हमें इग्नोर करेगी उसे मुंह की खानी होगी।

हम दोहराना नहीं चाहते कमल का फूल वाला नारा

महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि हमारा पिछले चुनाव में नारा था कमल का फूल हमारी भूल। नतीजा यह हुआ कि 3 राज्यों में बीजेपी की करारी हार हुई थी। हम नहीं चाहते कि दोबारा इस प्रकार का नारा लगाएं। लेकिन हमारी मांगों को अनसुना किया जाएगा तो हमारा नारा तैयार है। हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में राजपूत समाज की स्थिति दयनीय है। राजनैतिक दल हमें इग्नोर करेंगे तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

यह हैं प्रमुख मांगें

इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है, ऐतिहासिक पात्रों के नाम बदले जा रहे हैं, जातियां बदली जा रही हैं। यह रोका जाए, बकायदा इतिहास संरक्षण बोर्ड का गठन किया जाए। क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन हो। राजपूत जाति के आम गरीब बच्चों को इस बोर्ड का फायदा मिले। ईडब्ल्यूएस का राजस्थान का मॉडल मप्र में लागू हो। समाज की संख्या के प्रतिशत के आधार पर समाज के लोगों को टिकट दिए जाएं।

बीजेपी-कांग्रेस दोनों से चल रही बात

महिपाल सिंह मकराना ने कहा है कि उनकी बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टियों से बात चल रही है। जो हमारी मांगों को पूरा करेगा हम उसका समर्थन करेंगे। करणी सेना कितनी सशक्त है यह पूरा देश जानता है। हम सरकार बना भी सकते हैं और गिरा भी सकते हैं।






देना होंगी 3 गुना टिकट महिपाल सिंह मकराना Indore News करणी सेना की डिमांड will have to pay 3 times the ticket Mahipal Singh Makrana Karni Sena's demand इंदौर न्यूज़