शिक्षा मंत्री रहते हुए अपने गांव में एक अंग्रेजी स्कूल तक नहीं खोल पाए केदार कश्यप, चुनावी सभा में सीएम भूपेश ने साधा निशाना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
शिक्षा मंत्री रहते हुए अपने गांव में एक अंग्रेजी स्कूल तक नहीं खोल पाए केदार कश्यप, चुनावी सभा में सीएम भूपेश ने साधा निशाना

NARAYANPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जोर पकड़ चुका है। खासकर बस्तर और दुर्ग संभाग में जहां पहले चरण में मतदाना होना है। नारायणपुर विधानसभा के भानपुरी में चुनावी सभा हुई। यहां सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री केदार कश्यप पर जमकर हमला बोला। भूपेश ने केदार पर निशाना साधते हुए कहा कि, केदार कश्यप ने शिक्षा मंत्री रहते हुए नकल कांड करवाया था। जिसमें उनकी शाली, पत्नी के बदले परीक्षा में शामिल हुई। शिक्षा मंत्री ने अपने गांव भानपुरी में एक अंग्रेजी स्कूल नहीं खोला।

सीएम ने मंच से कीं कई घोषणाएं

इसके साथ ही यहां सीएम भूपेश बघेल ने मंच से घोषणा किया कि, कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ की माताओं -बहनों के लिए महतारी न्याय योजना लागू कर प्रति सिलेंडर के रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में सरकार द्वारा सीधे जमा की जाएगी। 200 यूनिट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली मिलेगी। फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही महिला स्व-सहायता समूहों तथा महिलाओं द्वारा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ किए जाएंगे। किसानों का कर्जा माफ, केजी से पीजी तक निशुल्क शिक्षा की बात कही। इसी तरह कल 1 नवंबर से 20 क्विंटल धान खरीदी के साथ अन्य घोषणाएं भी दोहराईं।

'हम किसानों का और बीजेपी अडानी का कर्ज माफ करती है'

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केदार कश्यप ने शिक्षा मंत्री रहते हुए नकल कांड करवाया था। जिसमें उनकी साली, पत्नी के बदले परीक्षा में बैठी थी और यह मामला उजागर हुआ था। पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप अपने गांव भानपुरी में एक भी अंग्रेजी स्कूल नहीं खोला। सीएम ने कहा कि हम किसानों का कर्ज माफ करते हैं, बीजेपी वाले अडानी का कर्ज माफ करते हैं। बीजेपी केवल छल कर रहीं हैं, उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार में लोगों का कांग्रेस पर भरोसा बढ़ा है।

नारायणपुर समाचार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पूर्व मंत्री केदार कश्यप Chhattisgarh Assembly Elections सीएम भूपेश बघेल Narayanpur News CM Bhupesh Baghel Former Minister Kedar Kashyap छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News