CWC की बैठक में खड़गे की फटकार के बाद TS सिंहदेव ने मांगी माफी, साझा मंच पर PM मोदी की तारीफ करना पड़ा भारी

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
CWC की बैठक में खड़गे की फटकार के बाद TS सिंहदेव ने मांगी माफी, साझा मंच पर PM मोदी की तारीफ करना पड़ा भारी

NEW DELHI. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करना भारी पड़ गया। रायगढ़ में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी की प्रशंसा करने का मामला कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में उठा जिसको लेकर टीएस सिंहदेव को माफी मांगनी पड़ी हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताई नाराजगी

हैदराबाद में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब पूरे देश में पीएम मोदी की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस और गठबंधन दमदार तरीके से खड़े हैं तो ऐसे में उनकी तारीफ करना कतई सही नहीं है। खड़गे ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को फटकार लगाने के अंदाज में पूछा कि आपने उनकी तारीफ की क्या वो लोग हमारे किसी काम की सराहना करते हैं?...

अपनी वाहवाही के लिए ऐसा कुछ न करें

सूत्रों के मुताबिक खड़गे ने बैठक में कहा कि यह ध्यान रखें कि अपनी वाहवाही के लिए ऐसा कुछ न करें, जिससे पार्टी का नुकसान हो, अनुशासन के बगैर कोई नेता नहीं बनता, हम खुद अनुशासन में रहेंगे, तभी लोग हमारा अनुकरण करेंगे, हमारी बात मानेंगे। टीएस सिंहदेव पर नाराजगी जता कर खड़गे ने साफ संदेश दिया कि जरूरत पड़ने पर वो वरिष्ठ नेताओं को भी नहीं छोड़ने वाले।

सिंहदेव ने खड़गे से कहा.. सॉरी

खड़गे की नाराजगी देखते हुए टीएस सिंहदेव ने खेद जताया और माफी मांगी। खड़गे ने कहा कि उनके जैसे वरिष्ठ नेता की ओर से इस तरह की बातें आती हैं तो इनका गलत संदेश जाता है, इसलिए सभी को इस बात का ध्यान रखना है कि पार्टी की राजनीतिक लाइन से परे जाकर बयान न दिया जाए। बताया जा रहा है कि पीएम की तारीफ पर खड़गे इस कदर नाराज थे कि उन्होंने "सॉरी" शब्द की उपयोगिता पर भी सवाल उठा दिए।

पीएम की तारीफ में सिंहदेव ने क्या कहा था

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि केंद्र से सहयोग मिलता है और प्रधानमंत्री राज्यों के साथ भेदभाव नहीं करते हैं। सिंहदेव का यह बयान कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इसलिए उठा गया क्योंकि बीजेपी ने विपक्ष के इस आरोप की हवा निकालने की कोशिश की है कि मोदी सरकार गैर बीजेपी राज्य सरकारों के साथ भेदभाव करती है। हालांकि सवाल उठ रहे हैं कि टीएस सिंह देव की शिकायत पार्टी आलाकमान से किसने की? क्या सीएम बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बीच की दूरी अभी भी नहीं भर पाई है? ।

रायपुर न्यूज Singhdev reprimanded for praising PM Modi Congress President Mallikarjun Kharge displeased Kharge rebuked Singhdev Singhdev's apology on PM's praise Raipur NewsPM मोदी की तारीफ पर सिंहदेव को फटकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की नाराजगी खड़गे की सिंहदेव को फटकार PM की तारीफ पर सिंहदेव की माफी
Advertisment