RAIPUR. छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका हैं। अब दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार ताकत झोंक दी है। पहले चरण के मतदान को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि पहले चरण में कांग्रेस का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि हम ज्यादा सीट लेकर आएंगे। साथ ही कुमारी शैलजा ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और बीजेपी पर निशाना साधा।
अपने काम के बूते चुनाव जीत रही कांग्रेस
प्रथम चरण के चुनाव के बाद बीजेपी की प्रतिक्रिया पर कुमारी शैलजा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को घर-घर जाकर वोट मांगने की नौबत आई। क्या कारण है कि मोदी जी को आकर अपनी गारंटी देनी पड़ती है, वरना 15 साल का अपना काम दिखाते। कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी को अपने लोकल नेताओं का काम दिखाना चाहिए, हम अपने काम के बूते पर ये चुनाव जीत रहे हैं। पहले चरण के मतदान के बेहतर परिणाम आने वाले हैं।
BJP की राजनीति झूठ और जुमले पर आधारित
बीजेपी के 20 में से 15 सीट जीतने के दावे पर कुमारी शैलजा ने कहा कि उन्हें असलियत पता है, वे लोगों के बीच में जाकर उन्हें झूठे सपने दिखाते हैं, जुमलेबाजी करते हैं। पहला चरण हो गया तो झूठा जश्न दिखाओ, बीजेपी की राजनीति झूठ और जुमले पर आधारित है। वे यही लेकर यह चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।
एक-एक करके सारे राज्य खोती जा रही बीजेपी
पीएम मोदी के "30 टका भूपेश काका" वाले बयान पर कुमारी सैलजा ने कहा वे माननीय प्रधानमंत्री हैं, किस लेवल पर वे बात करते हैं, पहले वे जवाब तो दे इन्होंने क्या किया? जहां इसकी सरकार रही हैं, क्या कारण है कि बीजेपी एक-एक करके अपने सारे राज्य खोती जा रही है, क्या हुआ हिमाचल में? क्या हुआ कर्नाटक में और अब क्या होने जा रहा है मध्य प्रदेश में? एक-एक करके उनके राज्य जाते जा रहे हैं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस दोबारा रिपीट हो रही इसलिए वे घिसी-पिटी बात करते हैं।