RAIPUR. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद कई विधानसभा क्षेत्रों से नाराजगी सामने आ रही हैं। पार्टी की ओर से तय प्रत्याशी के खिलाफ संभावित उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार (23 अक्टूबर) को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जब प्रभारी कुमारी सैलजा, सह प्रभारी चंदन यादव समेत संगठन की कई सीनियर नेता प्रदेश के सभी 90 विधानसभा और जिलों के प्रभारियों की वर्चुअल बैठक ले रहे थे, उसी वक्त राजीव भवन के बाहर टिकट दावेदारों के समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे। वो पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवार को बदलने की मांग कर रहे थे।
टिकट कटने से नाराज चंद्रदेव राय
इस दौरान बिलाईगढ़ से चंद्रदेव राय का टिकट कटने पर उनके समर्थकों ने नारेबाजी की, पामगढ से 3 हजार वोटों से पिछला चुनाव हारने वाले गोरेलाल बर्मन इस बार भी टिकट की दावेदारी का प्रदर्शन करते नजर आए। वहीं रामपुर सीट से पिछली बार के प्रत्याशी और पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर भी टिकट की मांग में समर्थकों के साथ पहुंचे थे। कुमारी सैलजा ने भी इन सभी को बुलाकर उनसे बात की और आलाकमान तक उनकी मांग को पहुंचाने का आश्वासन दिया।
कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने ली वर्चुअल बैठक
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने 22 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिला और विधानसभा के प्रभारियों की वर्चुअल बैठक ली। जूम मीटिंग के दौरान उन्होंने पहले चरण के 20 विधानसभा सीटों पर हो रहे काम की जानकारी ली और आने वाले दिनों में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के संभावित कार्यक्रमों की जानकारी दी। वर्चुअल बैठक के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी और जिला प्रभारियों को टिकट वितरण के बाद पैदा हुई नाराजगी को कंट्रोल करने के निर्देश दिए गए।
विधानसभा क्षेत्रों की तैयारियों की भी समीक्षा की
कुमारी सैलजा ने कहा कि खासकर उन सीटों पर जहां विरोध के स्वर बहुत ज्यादा है, वहां पर जिला और विधानसभा प्रभारियों को बगावत करने वाले और विरोध करने वाले नेताओं से बातचीत कर मनाने और पार्टी काम के लिए तैयार करने पर जोर देने की बात कही है। साथ ही दूसरे चरण के मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों की तैयारियों की भी समीक्षा की है। वर्चुअल बैठक में उनके साथ प्रभारी संगठन महांमंत्री मलकीत सिंह गैदू और सीनियर नेता राजेश तिवारी भी मौजूद रहे।