/sootr/media/post_banners/5020c426c3c1cfaca29d1269b0011341e5e6c9e7a11eab035670aa6b59b4e1f1.jpg)
केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती कर दी है। लेकिन इस कटौती के बाद भी मप्र के कई शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 हजार रुपए के आसपास ही बनी हुई है।मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा महंगा गैस सिलेंडर मुरैना में मिलेगा जहां इसकी कीमत 987 रुपए होगी। इसके बाद ग्वालियर और भिंड में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 986 रुपए 50 पैसे तय किए गए हैं। अब आपको प्रदेश के अलग-अलग शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत क्या रहने वाली है ये बताते हैं-
राजधानी भोपाल में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 908 रुपए 50 पैसे, इंदौर में कीमत 931, जबलपुर में 909 रुपए 50 पैसे , ग्वालियर में 986 रुपए 50 पैसे और उज्जैन में 962 रुपए 50 पैसे रहेगी। यानी सबसे महंगा गैस सिलेंडर ग्वालियर-चंबल के लोगों को मिलेगा। यहां के दूसरे प्रमुख शहरों की बात करें तो निवाड़ी, टीकमगढ़, दतिया, झाबुआ, श्योपुर, शिवपुरी और रतलाम में रेट 980 रुपए के आसपास रहेगा। दूसरी तरफ जबलपुर में 909.50 और शाजापुर में 916 रुपए 50 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है। दमोह, सागर, विदिशा, डिंडोरी, अशोकनगर, अनूपपुर, कटनी और पन्ना में कीमत 926 रुपए तक तय की गई हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us