New Update
/sootr/media/post_banners/784e727880597b3fc048fb01799c9d884f319eef9d1ac32e23af479f094c3654.jpg)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मामला महिलाओं के सशक्तीकरण का नहीं बल्कि महिलाओं के साथ ठगी का है। शमशाबाद से पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने गांव की महिलाओं से पैसा दिलाने के नाम पर ठगी की है। जब केवाईसी होने के बाद भी महिला के खाते में पैसा नहीं आया तो ग्रामीणों को शक हुआ जिसके बाद लोगों ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। उधर इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच की बात कही है.
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us