NEW DELHI. 2 हजार रुपए के नोट बदलवाने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब आप 7 अक्टूबर तक 2 हजार के नोट बदलवा सकेंगे। RBI के मुताबिक 96 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। अब बाजार में सिर्फ 4 प्रतिशत नोट ही बचे हैं, जो 7 अक्टूबर तक वापस आ सकते हैं। पहले नोट बदलवाने की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी।
96 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आए
RBI के सर्कुलर में लिखा है कि 19 मई 2023 तक 3 लाख 56 हजार करोड़ की वैल्यू के 2 हजार रुपए के नोट सर्कुलेशन में थे। 29 सितंबर तक 3 लाख 42 हजार करोड़ की वैल्यू के 2 हजार के नोट बैंकों में वापस आ गए। 19 मई से 29 सितंबर के बीच 96 प्रतिशत 2 हजार के नोट बैंकों में वापस आ गए।
7 अक्टूबर के बाद बैंक नहीं बदलेंगे 2 हजार के नोट
ऐसा माना जा रहा है कि अब 2 हजार के नोट बदलवाने का ये आखिरी मौका है। अब 7 अक्टूबर के बाद कोई नई तारीख नहीं आएगी, क्योंकि सर्कुलेशन में 2 हजार के सिर्फ 4 प्रतिशत नोट ही बचे हैं।। RBI के सर्कुलर में लिखा है कि बैंक 8 अक्टूबर से 2 हजार के नोट स्वीकार ना करें।