मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन, आखिरी दिन नामांकन भरेंगे ये प्रत्याशी

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन, आखिरी दिन नामांकन भरेंगे ये प्रत्याशी

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है। दोपहर 3 बजे तक ही फॉर्म दाखिल करने का समय नियत किया गया है। भोपाल में समस्त विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए यह अंतिम अवसर है। अभी तक कांग्रेस की ओर से समस्त सातों सीटों पर नामांकन दाखिल किया जा चुका है वहीं बैरसिया, दक्षिण-पश्चिम और उत्तर विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन आज दाखिल करेंगे।

3 बजे के बाद नहीं लिए जाएंगे नामांकन फॉर्म

निर्वाचन कार्यालय ने दोपहर 3 बजे तक ही फॉर्म जमा करने का समय नियत किया है। उम्मीदवारों को अपने प्रस्तावक और समर्थक समेत उक्त समय तक हर हाल में निर्वाचन कक्ष में उपस्थित होना पड़ेगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक समस्त नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर तक होनी है। जिसकेबाद 2 नवंबर तक नाम वापसी भी हो सकेगी। भोपाल की बात की जाए तो अब तक सात विधानसभा सीटों के लिए 54 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 20 उम्मीदवार तो अकेले नरेला सीट से हैं।

इस मर्तबा चुपचाप दाखिल किए गए नामांकन

पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले इस बार प्रत्याशियों ने शांतिपूर्वक अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल करना ही मुनासिब समझा है। बगैर कोई रैली या गाजे-बाजे के 54 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए। कांग्रेस से पीसी शर्मा, आरिफ मसूद, आतिफ अकील, रवींद्र साह, नरेश ज्ञानचंदानी, मनोज शुक्ला ने नामांकन भर दिए हैं। वहीं बीजेपी से कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, ध्रुव नारायण सिंह और विश्वास सारंग ने नाम निर्देशन पत्र जमा कराए हैं।


नामांकन का अंतिम दिन nomination papers MP News विधानसभा चुनाव Last day of nomination candidates have time till 3 pm Assembly Elections एमपी न्यूज़ नाम निर्देशन पत्र प्रत्याशियों के पास 3 बजे तक का समय