नामांकन वापसी का आखिरी दिन, किसने कहां से वापस लिया नामांकन

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
नामांकन वापसी का आखिरी दिन, किसने कहां से वापस लिया नामांकन

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन था। अब आज 2 नवंबर को नामांकन पत्र वापस लेने का दिन है। दोपहर तीन बजे तक जो अभ्यर्थी रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में उपस्थित होंगे, उनके नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस का पूरा जोर बागी नेता-कार्यकर्ता को मनाने पर है। नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो जाएगी।

1343 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में नामांकन पत्र जमा करने के लिए इस बार अभ्यर्थियों को छह दिन मिले थे। अभी तक सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 1343 अभ्यर्थियों द्वारा एक हजार 548 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। वहीं 31 अक्टूबर को इनकी जांच प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। बता दें कि 2 नवंबर यानी आज नामांकन वापसी की आखिरी दिन है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आखिरी दिन भी बड़ी संख्या में नामांकन वापस हो सकते हैं। इसके बाद फाइनल सूची जारी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में अभी तक कुल 34 दावेदारों ने अपने नामांकन विथड्रॉ करवाएं है।

किसने कहां से वापस लिया नामांकन

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार रिकॉर्ड तोड़ 4286 नामांकन दाखिल हुए। इनमें से 3718 नामांकन स्वीकृत कर दिए गए, जबकि 525 नामांकन निरस्त हो गए। हरसूद से दिव्या दत्त, सुहागपुर से हबीब खान, धरमपुरी से जयराम, मल्हारगढ़ से सुरेश भाटी, कुरई से सुनीता राजपूत, इंदौर तीन से वाजिद मोहम्मद और पंकज शुक्ला ने अपना नामांकन विथड्रॉ कर लिया है। इसी तरह इंदौर तीन से दीपक जोशी, शाजापुर से राजेंद्र सिंह जादौन, सुसनेर से रमेश चंद्र, मैहर से धीरेंद्र शर्मा, छिंदवाड़ा से नितिन रघुवंशी, सिंगरौली से लगांधारी, मैहर से प्रेमलाल, पथरिया से आशीष पटेल नामांकन विड्रॉ कर लिया है। वहीं इच्छावर से विष्णु वर्मा, इंदौर पांच से धीरज तलवार, महेश्वर से फूलचंद, डिंडोरी से अशोक, आष्टा से कैलाश बगाना, मानसा से सोमिल नाहटा, महेश्वर से शोभाराम, चंदला से आरडी प्रजापति ने भी नामांकन विड्रॉ करवाया है।

नामांकन वापसी इंदौर रहा पहले स्थान पर

नामांकन वापसी के मामले में इंदौर पहले स्थान पर रहा। यहां पर इंदौर क्रमांक तीन से सबसे ज्यादा कर नामांकन वापसी हुई। यहां से नासिर खान निर्दलीय के साथ-साथ आम आदमी पार्टी से भी नामांकन भरा था, जिसे वापस कर लिया गया है. इसी प्रकार दमोह से अनूप कांत, भोपाल उत्तर से काजी रहमान, मैहर से विकास त्रिपाठी, पथरिया से दीपा पटेल, बदनावर से रतन पाटीदार, मेहगांव से पन्नाबाई, गोटेगांव से भगवानसिंह और नरेला से पवन तिवारी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

एमपी विधानसभा चुनाव 2023 MP Assembly Elections 2023 34 दावेदारों ने कराए नामांकन विथड्रॉ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव नामांकन वापसी का आखिरी दिन 34 claimants withdrew their nominations मध्यप्रदेश चुनाव Madhya Pradesh Assembly elections Last day of withdrawal of nominations Madhya Pradesh elections