RAJGARH. मध्यप्रदेश में दबंगों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। राजगढ़ जिले में वायरल हो रहे एक वीडियो में बुजुर्ग अधिवक्ता और उसका बेटा दबंगों की गुंडागर्दी का शिकार होता दिखाई दे रहा है। दबंगों ने अधिवक्ता और उसके बेटे को बीच सड़क अर्धनग्न किया और फिर बेल्टों और लात-घूसों से जमकर मारपीट भी की। इस मामले की शिकायत नरसिंहगढ़ थाने में दर्ज हुई है। जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। वहीं इस घटना के बाद अधिवक्ता समुदाय में भारी रोष देखा जा रहा है।
जमीन हथियाने के लिए की मारपीट
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग अधिक्ता प्रभुलाल नागर और उनके बेटे अमित को किस तरह बदमाश अधनंगा कर बेल्टों से मार रहे हैं। इस मारपीट के चलते बाप-बेटे को कई गंभीर चोटें भी आई हैं। पीड़ित का कहना है कि बदमाश उन्हें जबरदस्ती अपने साथ नदी की तरफ ले गए और जबरन उनकी आठ बीघा जमीन के कागजात पर साइन करने का दबाव बनाया। पीड़ित का कहना है कि जब उसने जमीन आरोपियों के नाम कर देने की बात कही तब जाकर उन्होंने घायल हालत में उन्हें वहीं छोड़ दिया और फरार हो गए।
3 आरोपी अरेस्ट
इस मामले में पुलिस पर भी वकील समुदाय का भारी प्रेशर है। नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी संतोष कुमार का कहना है कि यह नंद गांव के लोग थे, जिनका जमीनी विवाद चल रहा है। जिसको लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई और आरोपियों सुरेंद्र, हरिओम और विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच जारी है, जांच के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
वकीलों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
वकीलों ने इस घटना के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इन्हीं घटनाओं के चलते ही अधिवक्ता एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही।