गुना में दिग्विजय सिंह के भाई ने राघव-परिणीति की शादी के खर्च पर उठाए सवाल, पूछा- केजरीवाल बताएं यह काला धन कहां से आ रहा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
गुना में दिग्विजय सिंह के भाई ने राघव-परिणीति की शादी के खर्च पर उठाए सवाल, पूछा- केजरीवाल बताएं यह काला धन कहां से आ रहा

GUNA. आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की हाई प्रोफाइल शादी पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई विधायक लक्ष्मण सिंह ने सवाल उठाए हैं। लक्ष्मण सिंह ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि 'यह कालाधन कहां से आ रहा है?'

होटल में एक कमरे का किराया 30-40 हजार रु.

चाचौड़ा में मीडिया से बातचीत में विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आप के सांसद राघव की शादी में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे, ये कालाधन कहां से आ रहा है। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि उदयपुर के जिस होटल में राघव-परिणीति शादी कर रहे हैं वहां एक कमरे का किराया 30 से 40 हजार रुपए प्रतिदिन है। आम आदमी पार्टी के पास इतना पैसा कहां से आया? अरविंद केजरीवाल भी शादी अटेंड करेंगे। उन्हें जवाब देना चाहिए।

लक्ष्मण सिंह का दावा, 140 सीटें आएंगी

विधायक लक्ष्मण सिंह ने दावा किया है किआगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 140 सीटें आएंगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्राओं की असफलता के चलते कांग्रेस की सीटें बढ़ रही हैं।

'लोक लुभावन योजनाओं से का कोई फायदा होने वाला नहीं'

लक्ष्मण सिंह ने चाचौड़ा में तीसरे मोर्चे को लेकर कहा कि लोक लुभावन योजनाओं का कोई फायदा होने वाला नहीं है। यह बात प्रदेश के अधिकारी भी समझ गए हैं, इसीलिए उन्होंने बीजेपी नेताओं का फोन उठाना भी बंद कर दिया है। यहां बता दें, चाचौड़ा विधानसभा से बीजेपी से प्रियंका मीणा को प्रत्याशी बनाया गया है और बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी शामिल हुईं ममता मीणा भी आप से उम्मीदवार हो सकती हैं।

राघव-परिणीति शादी Guna News केजरीवाल से पूछा-कहां से आ रहा धन मध्यप्रदेश न्यूज दिग्विजय सिंह के भाई ने उठाए राघव-परिणीति की शादी खर्च पर सवाल Raghav-Parineeti wedding asked Kejriwal - where is the money coming from Digvijay Singh's brother raised questions on Raghav-Parineeti's wedding expenses Madhya Pradesh News गुना समाचार