वेंकटेश कोरी, JABALPUR. जबलपुर में विधानसभा का चुनाव लचस्प मोड़ लेता जा रहा है। बीजेपी के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू के इस्तीफे के बाद बीजेपी के नेता और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फॉर्म भर दिया है। कमलेश अग्रवाल ने उत्तर मध्य क्षेत्र से नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया। इस सीट से बीजेपी ने अभिलाष पांडे को उम्मीदवार बनाया है, बावजूद इसके आखिरी पलों में बी फॉर्म मिलने की आस में अपना नामांकन दाखिल किया।
जबलपुर की सियासत में एआईएमआईएम की भी एंट्री
विधानसभा के चुनाव में जबलपुर जिले में अब असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम की भी एंट्री हो गई है। पूर्व विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिया है। कभी कांग्रेस में रहे गजेंद्र सोनकर 'गज्जू' ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से पर्चा दाखिल करते हुए चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया। पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 80 हजार से भी ज्यादा मुस्लिम मतदाता है। इस लिहाज से एआईएमआईएम के प्रत्याशी के चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है।