/sootr/media/post_banners/3faf407840a8e45ad8df33b4e1dfcdc2d05a7f04d14350ecca9712caa04838b9.png)
शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। प्रत्याशियों की भाग्य के फैसला जनता ने कर दिया। अब इनकी किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को होगा। जीत को लेकर सभी पार्टियों के अपने- अपने दावे सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि अपने संवैधानिक अधिकार का जनता ने उपयोग किया। प्रदेश की जनता का आशीर्वाद बीजेपी को प्राप्त होगा। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और बीजेपी की सरकार बनेगी। सहयोग सबका मिला खास तौर पर माता और बहनों का विशेष समर्थन बीजेपी को मिला है। शराब के कारण अपराध बढ़े और सीधा असर माता और बहनों पर पड़ा है। महिलाओं का रुझान बीजेपी की तरफ देखने मिला है। 3 दिसंबर को मतगणना में बीजेपी का कमल खिलेगा।
सीएम के चेहरे पर बोले...
मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि बीजेपी में कोई भी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी मिलेगी वह सीएम बनेगा। हमारा विधायक दल तय करेगा और संगठन तय करेगा की कौन सीएम बनेगा।
झीरम मामले पर बड़ा बयान
सीएम भूपेश बघेल के झीरम घाटी मामले में बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पलटवार करते हुए कहा है कि पांच साल से मुख्यमंत्री कह रहे थे की सबूत मेरे कुर्ते की जेब में है। शायद कुर्ता का जेब सिलवा लिए होंगे इसलिए नहीं निकाले। झीरम का आरोपी उनके मंत्रीमंडल में था, मोटरसाइकिल जो शुरू हुई थी उसकी जांच क्यों नहीं करवाती?