मालवा-निमाड़ की हाईप्रोफाइल सीटों में इंदौर1- उज्जैन दक्षिण में कम वोटिंग, मंत्री देवड़ा- सखलेचा के क्षेत्र में अधिक

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
मालवा-निमाड़ की हाईप्रोफाइल सीटों में इंदौर1- उज्जैन दक्षिण में कम वोटिंग, मंत्री देवड़ा- सखलेचा के क्षेत्र में अधिक

संजय गुप्ता, INDORE. मालवा-निमाड़ की 66 सीटों पर सुबह चार घंटे में 21 फीसदी से लेकर 37 फीसदी तक वोटिंग रिकार्ड हुई है। हाईप्रोफाइल सीटों की बात करें तो सबसे कम वोटिगं इंदौर विधानसभा एक में 21 फीसदी करीब हुई है, जहां पर बीजेपी से कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस से संजय शुक्ला के बीच लड़ाई है। वहीं उज्जैन दक्षिण में जहां मोहन यादव बीजेपी प्रत्याशी है और कांग्रेस से चेतन यादव है, वहां भी वोटिंग काफी कम है। अधिक वोटिंग अभी वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा और उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के क्षेत्र में देखी गई है, जहां 34 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। हालांकि सबसे ज्यादा वोटिंग मालवा-निमाड़ में तराना सीट पर हुई है जहां करीब 37 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।

168 शुजालपुर- रामवीर सिंह सिकरवार कांग्रेस से, बीजेपी से इंदर सिंह परमार (मौजूदा विधायक बीजेपी के परमार)- 35.68 फीसदी

170 सोनकच्छ एससी- कांग्रेस से सज्जनसिंह वर्मा, बीजेपी से डॉ. राजेश सोनकर (मौजूदा विधायक कांग्रेस के वर्मा)- 35.49 फीसदी

171 देवास- से कांग्रेस के प्रदीप चौधरी, बीजेपी से मौजूदा विधायक गायत्री पंवार (मौजूदा विधायक बीजेपी की पंवार)-27.37 फीसदी

173 खातेगांव- कांग्रेस से दीपक जोशी, बीजेपी से आशीष गोविंद शर्मा (मौजूदा विधायक बीजेपी के शर्मा)-32.73 फीसदी

176 हरसूद- कांग्रेस से सुखराम साल्वे, बीजेपी से मंत्री विजय शाह बीजेपी से (अभी विधायक बीजेपी के शाह)-27.21 फीसदी

180 बुरहानपुर- कांग्रेस से सुरेंद्र सिंह शेरा, अर्चना चिटनीस (मौजूदा विधायक निर्दलीय शेरा)-25.13 फीसदी

183 महेशवर एससी- कांग्रेस से डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, बीजेपी से राजकुमार मेव (अभी विधायक कांग्रेस की साधौ)-32.57 फीसदी

185 खरगोन- कांग्रेस के मौजूदा विधायक रवि जोशी फिर, बीजेपी से बालकृष्ण पाटीदार (मौजूदा विधायक कांग्रेस के जोशी)-29.23 फीसदी

193 झाबुआ एसटी- कांग्रेस से डॉ.विक्रांत भूरिया को टिकट, बीजेपी से भानू भूरिया (मौजूदा विधायक कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया)- 28.61 फीसदी

199 मनावर एसटी- कांग्रेस से विधायक डॉ. हीरालाल अलावा, बीजेपी से शिवराम कन्नौज (कांग्रेस के अलावा मौजूदा विधायक )- 27.96 फीसदी

201 धार- कांग्रेस से प्रभा गौतम, बीजेपी से नीना वर्मा (बीजेप की नीना वर्मा अभी विधायक)-28.46 फीसदी

202 बदनावर- कांग्रेस से भंवर सिंह शेखावत, बीजेपी से राजवर्धन दत्तीगांव (बीजेपी के दत्तीगांव विधायक है)-26.68 फीदी

204 इंदौर एक- कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, बीजेपी से कैलाश विजयवर्गीय (कांग्रेस के शुक्ला अभी विधायक)- 21.17

209  इंदौर राउ- कांग्रेस से जीतू पटवारी, बीजेपी से मधु वर्मा (मौजूदा विधायक कांग्रेस के पटवारी) 25.19

210 महू- कांग्रेस से रामकिशोर शुक्ला, बीजेपी से उषा ठाकुर (मौजूदा विधायक बीजेपी की ठाकुर)-24.20

217 उज्जैन दक्षिण- कांग्रेस से चेतन प्रेमानारायण यादव, बीजेपी से मोहन यादव (बीजेपी के यादव अभी विधायक)-22.25 फीसदी

218 बड़नगर- कांग्रेस से मुरली मोरवाल, बीजेपी से जितेंद्र पंडया (कांग्रेस के मुरली मोरवाल अभी विधायक)-32 फीसदी

220 रतलाम शहर- पारस सकलेचा कांग्रेस से, बीजेपी से चैतन्य कश्यप (बीजेपी के चैतन्य कश्यप अभी विधायक) -27.17 फीसदी

223 आलोट एससी सीट- यहां से विधायक मनोज चावला को टिकट, बीजेपी से चिंतामणि मालवीय (कांग्रेस के चावला विधायक है)-33.88 फीसदी

225 मल्हारगढ़ एससी- कांग्रेस से परशुराम सिसोदिया, बीजेपी से मंत्री जगदीश देवड़ा (बीजेपी के देवड़ा अभी विधायक)-34.41 फीसदी

230 जावद- कांग्रेस से समंदर पटेल, बीजेपी से मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा (बीजेपी के सखलेचा अभी विधायक)-34.76 फीसदी

MP News एमपी न्यूज Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Somewhere weak - somewhere strong voting data of high profile seats slow pace of voting कहीं कमजोर- कहीं तगड़ा मतदान हाईप्रोफाइल सीटों का आंकड़ा मतदान की धीमी रफ्तार