कोचिंग हब कोटा में जिंदगी का टोटा! क्या 6 हजार करोड़ के कोचिंग कारोबार के आगे छात्रों की जान की कोई कीमत नहीं?

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कोचिंग हब कोटा में जिंदगी का टोटा! क्या 6 हजार करोड़ के कोचिंग कारोबार के आगे छात्रों की जान की कोई कीमत नहीं?

राजस्थान का कोटा... कोचिंग इंस्टीट्यूट का हब... हर साल लाखों छात्र अपनी आंखों में डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना लिए कोटा पहुंचते हैं... कुछ कामयाब होते हैं तो कुछ नाकाम... जो नाकाम होते हैं उनमें से कई छात्र अपनी जान दे देते हैं... 27 अगस्त यानी रविवार को कोटा में 24 घंटे के भीतर दो छात्रों ने खु*दकुशी कर ली और ये मामला तूल पकड़ गया... क्या 6000 करोड़ के कोचिंग कारोबार के आगे छात्रों की जान की कोई कीमत नहीं? देखिए The Sootr की खास खबर...