मप्र में फिर से फैल रहा लंपी वायरस, तीन माह में 25 हजार से ज्यादा पशु चपेट में

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मप्र में फिर से फैल रहा लंपी वायरस, तीन माह में 25 हजार से ज्यादा पशु चपेट में

भोपाल। मप्र में फिर से लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। यह वायरस पशुओं में फैलता है। हालत गंभीर होने पर उनकी मौत भी हो जाती है। एक पशु के दूसरे के संपर्क में आने से यह वायरस आसानी से फैल जाता है। इसे लेकर पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है। इस समय मप्र के 33 जिलों में लंपी वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। हालांकि 20 जिलों में ही इसकी पुष्टि हुई है। पिछले तीन माह में 25 हजार 691 पशु लंपी वायरस की चपेट में आए हैं। इसमें से 22 हजार 975 पशु ठीक हो चुके हैं। इसका असर राजधानी भोपाल में भी देखने को मिल रहा है। यहां 9 पशुओं की मौत हो चुकी है। हालांकि लगातार इलाज होने व टीकाकरण बढ़ने से पशुओं की मृत्यु दर में कमी आई है।

अधिकारियों का दावा- ठीक हो रहे हालात-

संचालक पशुपालन एवं डेयरी के मुताबिक पिछले तीन महीने में मप्र में 25 हजार 691 पशु वायरस से प्रभावित हुए हैं। इनमें से 90 प्रतिशत पशु ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 26 लाख 50 हजार पशुओं का टीकाकरण हो चुका है। पिछले 25 दिन में वायरस के प्रकोप व पशुओं की मृत्यु दर में कमी आई है। एक सप्ताह से किसी नए जिले में कोई केस नहीं मिला है।

Outbreak of lumpy virus in MP lumpy virus animal deaths due to lumpy virus outbreak of lumpy virus in Bhopal एमपी में लंपी वायरस का प्रकोप लंपी वायरस लंपी वायरस में पशुओं की मौते भोपाल में लंपी वायरस का प्रकोप