BALUDABAZAR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद पार्टियों में नाराज नेताओं के दलबदल का दौर जारी है। अब सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी हैं। कांग्रेस और बीजेपी के बाद अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (JCCJ) भी अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर रही है। इसी बीच JCCJ को बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को विधायक प्रमोद शर्मा ने JCCJ का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ लिया। सीएम भूपेश बघेल ने प्रमोद शर्मा को गमछा पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया।
नहीं मिला टिकट, कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देंगे शर्मा
बता दें कि प्रमोद शर्मा ने कुछ दिन पहले JCCJ से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि प्रमोद शर्मा बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस में शामिल होकर सबको हैरान कर दिया है। JCCJ से आए प्रमोद शर्मा को कांग्रेस का टिकट तो नहीं मिला, लेकिन वे कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष नितिन त्रिवेदी का समर्थन करेंगे और उनके पक्ष में माहौल बनाएंगे। प्रमोद शर्मा ब्राह्मण वर्ग से आते हैं और शैलेष नितिन त्रिवेदी भी ब्राहम्ण वर्ग से हैं, ऐसे में अब भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
इस्तीफा में दिया था अमित जोगी से मतभेदों का हवाला
इस्तीफा देते हुए विधायक प्रमोद शर्मा ने नेता अमित जोगी के साथ मतभेदों का हवाला दिया था। प्रमोद शर्मा ने अपने अगले कदम पर निर्णय लेने से पहले कार्यकर्ताओं से परामर्श करने की बात कही थी। प्रमोद शर्मा ने 2018 का छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जोगी कांग्रेस (JCCJ) के टिकट पर लड़ा और उन्हे जीत थी। शर्मा के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के साथ अच्छे संबंध थे और वह पार्टी की स्थापना के समय से ही जोगी कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे।