इंदौर में विधायक शुक्ला का कैलाश विजयवर्गीय पर बड़ा हमला- बोले वो मजदूर के बेटे, कहां से बांटने के लिए रुपए आ रहे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में विधायक शुक्ला का कैलाश विजयवर्गीय पर बड़ा हमला- बोले वो मजदूर के बेटे, कहां से बांटने के लिए रुपए आ रहे

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र की हाईप्रोफाल हुई विधानसभा सीट इंदौर विधानसभा एक में बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला, शनिवार को मुखर हो गए और बड़ा हमला किया। उन्होंने विजयवर्गीय की एक-एक टिप्पणी को लेकर हमला किया और यहां तक कहा कि मैं अपनी विधानसभा में अपनी मेहनत, ईमानदारी की कमाई खर्च कर रहा हूं, वो (विजयवर्गीय) तो मजदूर के बेटे हैं, तो उनके पास अरब रुपए कहां से आ रहा, वो बांटने की बात कर रहे हैं कि 51 हजार रुपए देंगे, जनता देख रही वह चुनाव में जवाब देगी।

विजयवर्गीय कि टिप्पणियां और शुक्ला के जवाब-

विजयवर्गीय- शुक्ला के पास खुद की कमाई नहीं पिता की कमाई है।

शुक्ला- पिता की कमाई बेटे की होती है, मेरे मरने के बाद मेरी कमाई पत्नी, बच्चों की होगी। मैंने कमाई को धर्म में लगाया है, पाप की कमाई नहीं है मेरी।

विजयवर्गीय- संजय शुक्ला गिफ्ट दे रहे हैं, रुपए दे रहे हैं, ले लो।

शुक्ला- नोटों से वह अभी तक वोट खरीदते रहे, महू में चेन, पायजेब, नकली पायजेब बांटी, जनता को बेवकूफ बनाया और अब फिर नोटों से वोट खरीदने की बात कर रहे हैं।

विजयवर्गीय- जिस बूथ से कांग्रेस को वोट नहीं जाएगा वहां बूथ अध्यक्ष को 51 हजार रुपए दूंगा।

शुक्ला- कांग्रेस को वोट मत दो, 51 हजार रुपए देंगे। यह नोटों से वोट खरीदने की बात तो वही कर रहे हैं, एक लाख भी दोगे तो जनता मुझे ही वोट देगी, वह मेरी जनता को कम आंक रहे हैं। वह सब समझ गए हैं कि यह बेवकूफ बना रहे हैं।

विजयवर्गीय- शुक्ला बहरूपिया है।

शुक्ला- वह हमारे वरिष्ठ हैं, वह कितने रूप धारण करते हैं, सभी को पता है। सभी ने उनके फोटो देखे हुए (बजरबटट् सम्मेलन की ओर इशारा) हैं।

यह खबर भी पढ़ें

डिंडौरी में सीएम जनता के बीच फिर दे पड़े भावुक बयान, चरण पादुका कार्यक्रम में पूछा- मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिये या नहीं

शुक्ला ने कहा- विजयवर्गीय के कारण नहीं मिल रही मंजूरी

शुक्ला शनिवार दोपहर में उनके विधानसभा में हो रही धर्म प्रचारक जया किशोरी की कथा की मंजूरी को लेकर पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर से मिलने गए थे। उन्होंने आरोप लगाए कि मैंने एक महीने से आवेदन दिया हुआ है, लेकिन कोई भी अधिकारी मंजूरी नहीं दे रहा है और प्रत्याशी विजयवर्गीय के कारण यह रोकी जा रही है। उन्हें लग रहा है कि इस आयोजन से जनता मेरे साथ जुड़ जाएगी, वह तो पहले से ही मेरे साथ जुड़ी हुई है।

Indore News Kailash Vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार MLA Sanjay Shukla विधायक संजय शुक्ला Sanjay Shukla spoke on Kailash's comment कैलाश की टिप्पणी पर बोले संजय शुक्ला