BHOPAL. विदिशा जिले के सिरोंज से BJP विधायक उमाकांत शर्मा ने अपने साथ अनिष्ठ की आशंका जताई है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वे धोखा खाना पसंद करेंगे, मगर किसी को भी किसी भी हाल में धोखा नहीं देंगे। बता दें कि उमाकांत, पूर्व मंत्री और व्यापमं घोटाले में घिरे स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई हैं।
उमाकांत शर्मा ने क्या लिखा पोस्ट में
“अगर मेरे अंत के भी अंत में सिर्फ दो ही
चीजें बचें- धोखा देना और धोखा खाना,
तो मैं धोखा खाना ही पसंद करूँगा और
फिर क्यों न ही मुझे मृत्यु का वरण ही
करना पड़े। ये बात अलग है कि हम
सबके परम प्रिय, सिरोंज - लटेरी क्षेत्र के
लाडले बेटे, मेरे सर्वस्व, मेरे मंझले भाई
परम श्रद्धेय स्व. लक्ष्मीकांत जी शर्मा ने
धोखा भी खाया और मौत भी वरण कर
ली और अब मेरा नंबर है।
मैं मर जाऊँगा लेकिन धोखा किसी को
नहीं दूँगा । धोखा देकर, झूठ बोलकर मुझे
मारने पर तुले हुए महानुभावों का भगवान
आपका भी भला करें।”
शुभाकांक्षी - उमाकांत शर्मा, विधायक सिरोंज - लटेरी
हाल ही में हुआ था वीडियो वायरल
विदिशा में BJP के जिलाध्यक्ष रह चुके और वर्तमान में सिरोंज से विधायक उमाकांत शर्मा का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह बड़े गुस्से में यह कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि उन पर पैसे लेने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। वे और उनका परिवार कभी भी भ्रष्टाचार नहीं करते। साथ ही वे यह कहते हुए भी नजर आ रहे थे कि स्थानीय नेता उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
जुलाई 2022 में विधायक उमाकांत शर्मा को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। सिरोंज के भाजपा विधि प्रकोष्ठ प्रदेश के पूर्व सह संयोजक कपिल त्यागी ने कथित रूप से फोन पर अपनी ही पार्टी के विधायक उमाकांत शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। आडियो रिकार्डिंग के आधार पर सिरोंज पुलिस ने त्यागी के खिलाफ भादवि की धारा 306 और 507 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा और भाजपा नेता कपिल त्यागी के बीच कई वर्षों से मतभेद चल रहे हैं। बहु प्रसारित आडियो में कपिल त्यागी की आवाज होना बताया जा रहा हैं जिसमें वे कह रहे हैं कि तुमने मेरा करोड़ों रूपये का नुकसान कर दिया। लगातार मेरी शिकायतें करते रहते हो, मैं तुम्हें मार डालूंगा। 28 जुलाई के बाद तुम्हारी और मेरी फ्रंट की लड़ाई होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
आधी रात को दी थी कथित धमकी
विधायक शर्मा के मुताबिक त्यागी ने रात एक बजकर 13 मिनट पर और फिर एक बजकर 35 मिनट पर फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने उसी समय स्थानीय पुलिस थाने को सूचना दे दी थी।
ये खबर भी पढ़ें...
दमोह में माता रुक्मणी की प्रतिमा की होने जा रही है स्थापना, राधाष्टमी पर फिर बिराजेंगी कुंडलपुर देवी